Pratapgarh News: डीएम ने राजस्व व शिकायत निस्तारण की समीक्षा की, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने राजस्व, शिकायत निस्तारण और कार्यालय व्यवस्था की समीक्षा की।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 5 Sept 2025 8:21 PM IST
Pratapgarh News: डीएम ने राजस्व व शिकायत निस्तारण की समीक्षा की, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए
X

Pratapgarh News

Pratapgarh News: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की गहन समीक्षा की। बैठक में खनन, आबकारी, परिवहन, स्टांप एवं पंजीकरण, नगरीय निकाय और वाणिज्य कर सहित अन्य विभागों की प्रगति पर चर्चा की गई। वाणिज्य कर विभाग की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई और लक्ष्यानुसार वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों से कहा कि अभियान चलाकर विद्यालयों में स्कूली वाहनों के परमिट, प्रदूषण, फिटनेस आदि की जांच की जाए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि सभी विद्यालय वाहनों की चेकिंग कर प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएं। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर

बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में नहीं जानी चाहिए। उन्होंने सभी तहसीलों में IGRS सेल की स्थापना के निर्देश दिए ताकि शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया गया कि यदि किसी तहसील में डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतें या असंतोषजनक रिपोर्ट मिलती है, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।बैठक में स्वामित्व योजना, कृषक दुर्घटना योजना, कृषि एवं आवास आवंटन, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला, और दैवीय आपदा राहत योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को कोर्ट में समय से उपस्थित होकर लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

डिजिटल क्रॉप सर्वे और धान क्रय की तैयारियों पर चर्चा

उप कृषि निदेशक ने जानकारी दी कि डिजिटल क्रॉप सर्वे 16 सितंबर से शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सर्वे में लगाए गए कर्मचारियों के साथ पूर्व बैठक कर कार्य योजना तैयार करें ताकि सर्वे समय से पूरा हो सके। साथ ही, आगामी धान खरीद सत्र की तैयारियों के लिए एक सप्ताह के भीतर बैठक कर लेने के निर्देश भी दिए।

कार्यालय व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालयों के निरीक्षण में पत्रावलियों, उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि में अनेक खामियां पाई जाती हैं। सभी अधिकारी अपने कार्यालयों का स्वयं निरीक्षण करें और आवश्यक सुधार करें। यदि कोई कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।अंत में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!