Siddharthnagar News: भारत-नेपाल सीमा पर 43वीं वाहिनी एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 9 बोरी यूरिया जब्त

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 9 बोरी यूरिया जब्त कर पुलिस को सौंपा गया।

Intejar Haider
Published on: 6 Sept 2025 5:15 PM IST
43rd Battalion SSB seizes 9 sacks of urea on Indo-Nepal border
X

 भारत-नेपाल सीमा पर 43वीं वाहिनी एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 9 बोरी यूरिया जब्त (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की रोकथाम के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) लगातार सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में 43वीं वाहिनी एसएसबी सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनवा के जवानों ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 9 बोरी यूरिया जब्त की है, जिसे नेपाल ले जाया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, सीमा चौकी खुनवा से निकले नाका दल को सीमा स्तंभ संख्या 555 के पास गश्त के दौरान कुछ मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त नजर आए। ये लोग यूरिया की बोरी लेकर नेपाल की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही उनकी नजर गश्त पर तैनात एसएसबी जवानों पर पड़ी, वे मोटरसाइकिल पर लदे उर्वरक को गिराकर नेपाल सीमा की ओर भाग निकले।

कुल 9 बोरी यूरिया जब्त

एसएसबी के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से कुल 9 बोरी यूरिया जब्त की। जब्त किए गए सामान को नियमानुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया हेतु पुलिस चौकी खुनवा, थाना शोहरतगढ़ को सौंप दिया गया।

एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि 43वीं वाहिनी निरंतर भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी, मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध मुद्रा और वन्य जीवों से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए सतत गश्त और अभियान चला रही है। एसएसबी की सजगता के चलते आए दिन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।

इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हुआ है कि एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बनाए रखने और अवैध व्यापार की रोकथाम में पूरी तरह मुस्तैद है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!