TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सीमा दर्शन कार्यक्रम: SSB ने छात्रों को कराया सीमा चौकी का भ्रमण, राष्ट्र प्रेम व जागरूकता का संदेश
Siddharthnagar News: कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों को भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराना और उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना था। इस दौरान छात्रों को SSB द्वारा प्रयोग किए जाने वाले आधुनिक हथियारों व उपकरणों की जानकारी दी गई।
सीमा दर्शन कार्यक्रम (photo: social media )
Siddharthnagar News: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), सिद्धार्थनगर द्वारा मंगलवार को सराहनीय पहल करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, खुनवा के छात्र-छात्राओं को सीमा चौकी का भ्रमण कराया गया। यह "सीमा दर्शन कार्यक्रम" खुनवा सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों को भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराना और उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना था। इस दौरान छात्रों को SSB द्वारा प्रयोग किए जाने वाले आधुनिक हथियारों व उपकरणों की जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि SSB केवल सीमा सुरक्षा ही नहीं, बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर, कौशल विकास कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान तथा साइबर क्राइम, मानव तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ जनजागरूकता अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाता है।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में "केंद्रीय बलों व पुलिस के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर SSB के अधिकारियों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बुद्धि सागर त्रिपाठी, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों ने इस भ्रमण को प्रेरणादायक अनुभव बताया और भविष्य में सेना व अन्य सुरक्षा बलों में सेवा देने की इच्छा भी व्यक्त की।
सशस्त्र सीमा बल का यह प्रयास सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक और सराहनीय कदम है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!