TRENDING TAGS :
Sitapur News: मंत्री सुरेश राही का फूटा गुस्सा,खुद ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचे पावर हाउस
Sitapur News: जब मंत्री ने स्थानीय जेई रमेश मिश्रा से खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात की, तो जेई ने फोन पर अभद्रता करते हुए मंत्री से ही ट्रांसफार्मर लाने को कह दिया।
मंत्री सुरेश राही का फूटा गुस्सा,खुद ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचे पावर हाउस (photo: social media )
Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। हरगांव क्षेत्र के कोरैया उदना पुर गांव में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं थी।
जब मंत्री ने स्थानीय जेई रमेश मिश्रा से खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात की, तो जेई ने फोन पर अभद्रता करते हुए मंत्री से ही ट्रांसफार्मर लाने को कह दिया। मंत्री राही इस व्यवहार से इतने आहत हुए कि वे स्वयं मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को अपनी गाड़ी में लादकर पावर हाउस हुसैनगंज तक ले गए। वहां जाकर उन्होंने खुद ट्रांसफार्मर उतरवाया और खराब ट्रांसफार्मर को जमा कराया। इस दौरान मंत्री का आक्रोश चरम पर था। उन्होंने सीधे अधीक्षण अभियंता को फोन कर कहा, आपकी सेना में सब दुष्ट भरे पड़े हैं, पूरे हरगांव को इस जेई ने ध्वस्त कर दिया है। मंत्री ने जेई रमेश मिश्रा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी कर उन्हें परेशान कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री से लेकर अधिकारियों को चेतावनी
मंत्री का कहना था कि वह लगातार ऊर्जा मंत्री से लेकर अधिकारियों को चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन विभाग में कोई सुधार नहीं हो रहा। यह मामला न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनता और जनप्रतिनिधि किस तरह से विभागीय उदासीनता का शिकार हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर खुद उठाकर ले जाना मंत्री के लिए मजबूरी बन गया, जो पूरे तंत्र पर सवाल खड़े करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


