Sitapur News: मियां पुरवा चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन ने 3 बीघा जमीन कराई खाली

Sitapur News: मियां पुरवा में प्रशासन ने तीन बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर कब्जा मुक्त कराया।

Sami Ahmed
Published on: 1 Sept 2025 5:12 PM IST
Sitapur News: मियां पुरवा चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन ने 3 बीघा जमीन कराई खाली
X

Sitapur News

Sitapur News: सीतापुर जनपद की महमूदाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले मियां पुरवा चौराहे पर सोमवार को प्रशासन द्वारा बड़ी अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित गाटा संख्या 105 की लगभग 3 बीघा बंजर सरकारी भूमि पर की गई, जिस पर वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर मकान, दुकान और मजारें बना ली गई थीं।

तहसील प्रशासन द्वारा 18 अगस्त को अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद सोमवार को तहसीलदार अनिल कुमार के नेतृत्व में दो बुलडोजरों की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान रामजीवन गुप्ता, इस्लाम, नसीम, यासीन, तजम्मुल, हुसैनी और छोटे लाल सहित कई लोगों के मकान और दुकानें ढहा दी गईं।

करीब 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान प्रभावित लोग प्रशासन से रहम की अपील करते रहे, लेकिन अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए कार्यवाही जारी रखी। अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में क्षेत्राधिकारी बिसवां अमन सिंह, थानाध्यक्ष थानगांव विमल गौतम, थानाध्यक्ष सिधौली बलवंत साही सहित भारी पुलिस बल और 11वीं बटालियन पीएसी की तैनाती की गई थी। राजस्व विभाग से लेखपाल विनय कुमार चौरसिया और कानूनगो भी मौके पर मौजूद रहे।प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!