TRENDING TAGS :
Sitapur News: सीतापुर में बड़ी साइबर ठगी का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
Sitapur News: पकड़े गए आरोपियों के नाम मनजीत सिंह और प्रभजोत सिंह हैं, जो उत्तराखंड के रुद्रपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार बरामद की है।
सीतापुर में बड़ी साइबर ठगी का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Sitapur News: सीतापुर जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मनजीत सिंह और प्रभजोत सिंह हैं, जो उत्तराखंड के रुद्रपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार बरामद की है, जिसका इस्तेमाल आरोपियों ने वारदात के दौरान किया था।
ऑनलाइन भुगतान करने के जरिए किया फ्रॉड
पीड़ित सूरज रस्तोगी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी ज्वेलरी की दुकान पर दो युवक आए और सोने की अंगूठी व टॉप्स खरीदने के बहाने सामान देखने लगे। बाद में दोनों ने 85,300 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने का दावा किया और 'फोन पे' एप का एक फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर जेवर लेकर फरार हो गए। बाद में जब दुकानदार ने बैंक खाते की जांच की, तो पता चला कि कोई भुगतान हुआ ही नहीं है।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से एक नकली 'फोन पे' एप डाउनलोड किया था, जो हूबहू असली एप जैसा दिखता है और उसी की तरह साउंड अलर्ट भी देता है। इसके अलावा शक होने पर वे नकली ICICI बैंक के ‘iMobile’ एप से इंस्टा बैंकिंग का फर्जी मैसेज भी भेजते थे, ताकि दुकानदार को धोखा दिया जा सके।
एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि यह घटना रेउसा थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने लग्जरी कार और फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge