TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: अनजाने नंबर से आ रही ह्वाट्सअप काल तो हो जाएं सावधान! साइबर अपराधियों ने किया मोबाइल हैक, उड़ाए 31 लाख
Sonbhadra News: मामले में साइबर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
साइबर अपराधियों ने किया मोबाइल हैक (photo: social media )
Sonbhadra News: अगर आपको अनजाने नंबर से ह्वाट्सअप काल आ रही है तो सावधान हो जाइए। एक ऐसे ही मामले, में ह्वाट्सअप काल के जरिए साइबर अपराधियों ने स्क्रीन शेयर कर लिया और 24 घंटे तक मोबाइल हैक करते हुए, संबंधित के खाते से 31 लाख उड़ा लिए। मामले में साइबर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
कुछ इस तरह खेला गया ठगी का खेल
ब्ताते हैं कि ओबरा के सेक्टर 10 में रहने वाले शिवकुमार को एक अनजान नंबर से गत 17 जून को ह्वाट्सअप काल आई। इस नंबर पर शिवकुमार कोई बात कर पाते, इससे पहले अपराधियों ने उनका स्क्रीन शेयर कर लिया और इसके जरिए मोबाइल हैक कर ली। वह हैक मोबाइल को खोलवाने के लिए, मोबाइल दुकानदारों के यहां चक्कर लगाते रहे लेकिन साइबर अपराधियों ने 18 जून 2025 तक मोबाइल को हैक रखा और इसके जरिए शिवकुमार के खाते से अलग-अलग समय में ट्रांजेक्शन कर लगभग 31 लाख उड़ा लिए। 24 घंटे बाद जब उनका मोबाइल सामान्य हुआ, तब उन्हें इस फ्राड की जानकारी हुई। बृहस्पतिवार को उन्होंने पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने पहुंचकर इसकी तहरीर सौंपी। इस पर साइबर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत केस दर्ज करते हुए प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी।
बगैर परमिट गिट्टी परिवहन में दो क्रशर प्लांट संचालकों सहित छह पर एफआईआर, दो वाहन जब्त, दो गिरफ्तार
पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम की तरफ से बगैर परमिट गिट्टी परिवहन को लेकर, बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। ओबरा थाना क्षेत्र में बग्घानाला के पास सघन चेकिंग अभियान चलाकर गिट्टी लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया। परिवहन से संबंधित कोई प्रपत्र न मिलने पर, वाहनों को जब्त करने के साथ ही, दो क्रशर प्लांट संचालकों सहित छह के खिलाफ संबंधित धारा और एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। वहीं, दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को चालान कर दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक वाहन संख्या यूपी64बीटी8036 के मामले में चालक कृष्णानंद मौर्य पुत्र हरवंश मौर्या निवासी ढोढनपुर थाना चकिया जिला चंदौली, वाहन स्वामी और बाला जी स्टोन प्रोडक्ट बघमनवा बिल्ली मारकुंडी के प्रोपराइटर रामचंद्र अग्रहरी पुत्र नारायण दास निवासी डाला बाजार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए चालक कृष्णानंद को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, वाहन संख्या यूपी65एचटी0777 के मामले में चालक रामा यादव पुत्र स्व़. इंद्रसेन यादव निवासी निहालापुर थाना केराकत जिला जौनपुर, वाहन स्वामी और मेसर्स सोनभद्र माइनिंग वर्क्स के प्रोपराइटर विजय अग्रवाल पुत्र बृषभान अग्रवाल निवासी राम मंदिर कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। चालक रामा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस-इस धारा के तहत दर्ज किया गया केस
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दोनों मामलों में धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 3(1), 58,72(1), धारा- 4/21 खान एंव खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 और धारा- 3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई करते हुए, दोनों चालकों का चालान कर दिया गया। शेष आरोपियों की भूमिका को लेकर छानबीन जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!