Sonbhadra News: शौच के लिए निकली इंटर की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: एक इंटर की छात्रा ने दुष्कर्म की कोशिश और विरोध पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। एसपी को भेजी गई शिकायत पर, राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 May 2025 9:12 PM IST
Inter student out for toilet attempted mischief, accused of assault on protest, case registered
X

शौच के लिए निकली इंटर की छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र । राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक इंटर की छात्रा ने दुष्कर्म की कोशिश और विरोध पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। एसपी को भेजी गई शिकायत पर, राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। धारा 296, 74, 76, 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़िता ने एसपी को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि गत 28 अप्रैल की रात वह शौच के लिए निकली हुई थी। उसी दौरान वहां, तकिया गांव का रहने वाला अमित कुमार पुत्र कमलेशचंद्र मौर्य पहुंच गया। आरोप है कि उसने आपत्त्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए, गलत हरकत शुरू कर दी। आरोपों के मुताबिक एतराज पर उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी गई। कपड़े फाड़ने के साथ दुष्कर्म की कोशिश की।

लगातार विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने, पूरे परिवार को तबाह करने की धमकियां दी गईं। किसी तरह उसने खुद को बचाया और घर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। अगले दिन राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस से जुड़ी सुकृत पुलिस चौकी जाकर घटना की सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई न होता देख, एसपी को रजिस्टर्ड पत्र भेज कार्रवाई की गुहार लगाई।

एसपी के हस्तक्षेप पर दर्ज किया गया केस

इस पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने राबटर्सगंज पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी से मिले निर्देश के क्रम में शनिवार को पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक लगाए गए आरोपों के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

बगैर परमिट गिट्टी परिवहन करते पकड़ी गईं चार ट्रकें

उधर, खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में शनिवार को चार ट्रक बगैर परमिट के गिट्टी परिवहन करते पकड़े गए। खान अधीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर संबंधित धाराओं और एक्ट के तहत वाहन चालक, वाहन स्वामी और अज्ञात क्रशर प्लांट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। राबटर्सगंज पुलिस के मुताबिक दर्ज किए गए चारों मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!