TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: तालाब में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम
Sonbhadra News: म्योरपुर क्षेत्र के चागा गांव में शौच के लिए निकला था बच्चा, पैर फिसलने से तालाब में गिरा; पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Sonbhadra News
Sonbhadra News: म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चागा में सोमवार को एक मासूम की पानी में डूबकर मौत हो जाने की हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।सूत्र के अनुसार, गांव निवासी रविंद्र कुमार का 5 वर्षीय पुत्र कुंज बिहारी सुबह घर से शौच के लिए निकला था। बताया जाता है कि वह पास स्थित तालाब के किनारे गया, जहां पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में जा गिरा।
कुछ देर बाद जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए। आसपास के लोगों ने तालाब के किनारे बच्चे की चप्पल देखी तो अनहोनी की आशंका से सभी सन्न रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में उतरकर खोज शुरू की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ ही देर में बच्चे का शव पानी से बाहर निकाला गया।
परिजन चीख-पुकार करते हुए बच्चे को लेकर तत्काल सीएचसी म्योरपुर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. संजीव बिंद ने जांच के बाद कुंज बिहारी को मृत घोषित कर दिया। मासूम के निधन की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं।सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाबों के आसपास सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


