TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: खनन-खनिज परिवहन की निगरानी के लिए खरीदे जाएंगे ड्रोन, डीएमएफ से होगी फंडिंग
Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) निधि की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने खनन और खनिज परिवहन की निगरानी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
Sonbhadra News: जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) वागीश कुमार शुक्ला को निर्देशित किया कि एमएम-11 (खनिज परिवहन प्रपत्र) का दुरुपयोग न हो, इसकी बेहतर ढंग से निगरानी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि खनन क्षेत्र की निगरानी के लिए डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) से ड्रोन कैमरे खरीदे जाएं और इनका उपयोग केवल निर्धारित क्षेत्र में ही किया जाए, ताकि अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
नियम अनुसार पात्रों को ही आवंटित हों खनन पट्टे
डीएम ने उन खनन क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया जहां गहरे गड्ढे बन गए हैं और उनमें पानी भर गया है। उन्होंने ऐसे खनन क्षेत्र-एरिया से जुड़े पट्टा धारकों को निर्देशित किया कि जहां पानी भरा हो और उसकी गहराई अधिक हो, वहां चेतावनी संबंधी बोर्ड लगाए जाएं ताकि इन गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने जिले में बालू/मोरम के पट्टों की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो नियम के अनुसार पात्र हों, उन्हें ही पट्टे आवंटित किए जाएं और खनन के माध्यम से मिलने वाली राजस्व वसूली में वृद्धि की जाए।
डीएमएफ से कराए जा रहे कार्यों की जांच और भुगतान
डीएम ने डीएमएफ से कराए जा रहे कार्यों की जांच कर अग्रिम किस्त के भुगतान की कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिला खनिज निधि के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, स्कूल कक्ष का निर्माण, विद्यालय के ऊपर से गए हाई टेंशन तार को हटाने की कार्रवाई और सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएं। उन्होंने यह भी अनिवार्य किया कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों से संबंधित बोर्ड भी कार्य स्थल पर लगाए जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह पहल सोनभद्र में खनन गतिविधियों को अधिक जवाबदेह और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!