TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: वज्रपात से तीन महिलाओं सहित चार की मौत, बारिश ने झुलसाती तपिश से दी राहत तो आसमानी मौत ने मचाया कोहराम
Sonbhadra News: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवांें को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सीएचसी दुद्धी और जिला अस्पताल भेज दिया।
Sonbhadra News: बारिश की बूंदों ने जहां एक तरफ सोमवार को बदन झुलसाती तपिश से बड़ी राहत दी। वहीं, बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आकर तीन महिलाओं सहित चार की मौत हो गई। तीन पुलिसकर्मियों सहित चार के झुलसने की भी खबर है। सभी का उपचार नजदीकी अस्पताल में कराया गया। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवांें को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सीएचसी दुद्धी और जिला अस्पताल भेज दिया।
पहली घटना राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पेटराही पाठक की है। यहां दोपहर बाद हुई बूंदाबादी के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मंजू देवी 58 वर्ष पत्नी अर्जुन पाठक की मौत हो गई। वहीं, विंढमगंज थाना के धूमा गांव में पेड़ पर गिरी बिजली ने, उसके नीचे बैठे ईश्वर गोंड़ (66) वर्ष को चपेट में ले लिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे और घर के सामने स्थित पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। वहीं परिवार के लोग रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे। यहां गिरी बिजली की चपेट में आकर, मीना देवी (31) भी बिजली की चपेट में आने से अचेत हो गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इसी तरह, कोन थाना क्षेत्र के निगाई गांव में फुलवंती (42) की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। शाम चार बजे के वक्त वह बाजार से सामान लेकर घर के लिए लौट रही थी। उसी दौरान बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे बचने के लिए वह पेड़ के नीेचे चली गई। उसी दौरान पेड़ पर गिरी बिजली ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे पहले रविवार को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव में सुवचनी देवी (48) पत्नी शिवनाथ खरवार की मौत हो गई थी।
थाने के वायरलेस टॉवर पर गिरी बिजली, मच गया हड़कंप
नगवां ब्लाक क्षेत्र में शाम पांच बजे के करीब हुई बूंदाबांदी के दौरान रायपुर थाने के वायरलेस सेट पर बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वायरलेस टॉवर से होता हुआ बिजली का करंट कंप्यूटर सेट में जा पहुंचा और हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल संदीप यादव और अखिलेश इसकी चपेट में आकर झुलस गए। उपचार के लिए सीएचसी वैनी ले जाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


