TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: जमीनी विवाद में घर में सो रहे बुजुर्ग को मारी गोली, प्रधानपति सहित तीन पर एफआईआर
Sonbhadra News: बताया जा रहा है कि बढ़ौली गांव निवासी देवकी भारती ़65 वर्ष पुत्र रामदास का गोरारी स्थित जमीन को लेकर प्रधानपति पंकज पांडेय, अनिल चौबे आदि से विवाद चल रहा था।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली गांव में रविवार की आधी रात घर में घुसकर सो रहे बुजुर्ग को गोली मार दी गई। आवाज पर परिवार के लोग जगे तो वारदात देख होश उड़ गए। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
उधर, एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले के जल्द खुलासे, आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। प्रकरण में प्रधानपति और चाचा-भतीजे का नाम सामने आया है। घायल बेटे की तरफ से दी गई तहरीर पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में और दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रकरण की छानबीन और गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है।
बताया जा रहा है कि बढ़ौली गांव निवासी देवकी भारती 65 वर्ष पुत्र रामदास का गोरारी स्थित जमीन को लेकर प्रधानपति पंकज पांडेय, अनिल चौबे आदि से विवाद चल रहा था। घायल के बेटे सुनील भारती की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि रविवार की रात डेढ़ बजे के करीब चार पहिया वाहन से पंकज पांडेय पुत्र रामविलास पांडेय निवासी गोरारी, अनिल चौबे पुत्र रामशकल चौबे और प्रिंस चौबे पुत्र मुन्ना चौबे निवासी बढ़ौली पहुंचे घर में सो रहे उसके पिता को गोली मार दी।
वहां मौजूद उसके बेटे, भतीजे और चचेरे भाई को डांटकर भगा दिया गया। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग गए। उपचार के लिए देवकी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। तहरीर में सुनील ने दावा किया है कि उसके पिता की गोरारी गांव में जमीन थी। उसे वह बेचना चाह रहे थे। उसी मसले को लेकर यह वारदात घटित की गई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई हैं टीमेंः एएसपी
अपर पु लिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि रविवार की आधी रात के बाद हुई वारदात की जानकारी जैसे ही राबटर्सगंज पुलिस को मिली, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस न जांच पड़ताल शुरू कर दी। सोमवार की सुबह भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी जानकारियां जुटाई गईं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है। तीन के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!