TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: जहुरन हत्याकांड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, दोनों बहुएं गिरफ्तार
Sonbhadra News: पुलिस का दावा है कि बेटे बाहर रहते थे। इसका फायदा उठाकर उसकी दो छोटी बहुओ के यहां गैर मर्दों का आना-जाना था। इस पर वह आपत्ति कर रही थी।
जहुरन हत्याकांड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, दोनों बहुएं गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में बुजुर्ग महिला का कत्ल कर शव खेत में फेंके जाने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर लिया है। जो खुलासा सामने आया है, वह हर किसी को हैरान कर देने वाला है। पुलिस का दावा है कि बेटे बाहर रहते थे। इसका फायदा उठाकर उसकी दो छोटी बहुओ के यहां गैर मर्दों का आना-जाना था। इस पर वह आपत्ति कर रही थी। इससे खफा होकर उन्होंने लाठी-डंडे से पिटाई करते हुए उसकी हत्या कर दी और शव गांव के बाहर खेत में ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने दोनों बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत दोनों का चालान कर दिया गया।
मां ने की बेटों से गैर मर्दों के आने की शिकायत तो बहुएं हो गई नाराज
बताते चलें कि गत 14 अगस्त 2025 को कोन थाना क्षेत्र के गिधिया में जहूरन खातून 65 वर्ष पत्नी स्व. सदीक का शव खेत में पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। हत्या का मामला सामने आने केबाद मामले में उसकी बड़ी बहू रोजा खातून पत्नी वाहिद अली की तहरीर पर धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। छानबीन के दौरान पुलिस के सामने आया कि जहूरन के चारों पुत्र अलग-अलग रहते हैं। इसमें उसकी बहू तीसरी और चौथी बहू शायरा खातून तथा शबीना खातून के पति बाहर रहे थे। उनकी गैर मौजूदगी में उनके यहां बाहर के मर्दों का आना जाना रहता था। मृतका जो उनके घर के बगल में बने मकान में रहती थी, आपत्ति किया करती थी। उसने अपने बेटों से भी इसकी शिकायत कर रखी थी।
लाठी-डंडा, खुर्पी से वार कर किया गया कत्ल
इससे नाराज होकर शायरा और शबीना ने गत बुधवार की रात उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की और उसका शव गांव के खेत में फेंक दिया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दोनों बहुओं की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी निशानदेही पर आला कत्ल एक लाठी, बांस का टुकड़ा, बेट लगी एक बड़ी खुर्पी और हत्या के दौरान आरोपियों द्वारा पहना गया सूट सलवार बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक कोन संजीव कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज चकरिया शिव प्रकाश यादव की अगुवाई वाली टीम ने की।
रमई हत्याकांड में ससुर-दामाद पाए गए आरोपी
उधर, जुगैल पुलिस की तरफ से अगोरी खास के करंजी टोले में हुए रमई हत्याकांड से भी पर्दा उठा लिया गया है। आरोपी बाबूलाल को शक था कि रमई और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। जब इसने लेकर पत्नी पर अंकुश लगाना चाहा तो वह मायके चली गई। वारदात के दिन दोनों में इसी बात को लेकर बहस हुई और बाबूलाल तथा उसके दामाद बबुंदर ने कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी। मामले में बृहस्पतिवार को ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


