TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: चोर नकदी की तलाश में घुसा, मेड इन जर्मनी रायफल और कारतूस ले उड़ा; पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sonbhadra News: घटना 18 जुलाई 2025 की रात की है, जब अत्यधिक बारिश के कारण जिला पंचायत ठेकेदार लल्लन सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर घर चले गए थे।
चोर नकदी की तलाश में घुसा, मेड इन जर्मनी रायफल और कारतूस ले उड़ा; पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड-11 स्थित किराए के मकान से चोरी हुई लाइसेंसी मेड इन जर्मनी रायफल और कारतूस को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के निर्देशन और थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता की टीम की सतर्कता से संभव हो सकी।
नकदी की तलाश में घुसा चोर, नहीं मिली तो रायफल ही ले उड़ा
घटना 18 जुलाई 2025 की रात की है, जब अत्यधिक बारिश के कारण जिला पंचायत ठेकेदार लल्लन सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर घर चले गए थे। लेकिन उनके चाचा भूपेंद्र प्रताप सिंह की मेड इन जर्मनी रायफल (.275 बोर) और कारतूस उसी किराए के मकान में छोड़ दिए गए थे। 19 जुलाई की सुबह जब मैनेजर गोविंद कुमार गुप्ता मकान पर पहुंचा, तो देखा कि दो कमरों के ताले टूटे हुए थे।
आलमारी से गायब मिली राइफल और कारतूस
मौके पर पहुंचने पर लल्लन सिंह और भूपेंद्र प्रताप सिंह को पता चला कि आलमारी से रायफल और 20 कारतूस (.275 बोर) गायब हैं। इसके अलावा .315 बोर की राइफल, पिस्टल (.45 मॉडल) के 80 कारतूस और .315 बोर की 70 गोलियां भी चोरी हुई हैं। मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
CCTV फुटेज से मिली अहम सुराग, आरोपी सूरज कहार गिरफ्तार
पुलिस ने जब घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई। उसके आधार पर पुलिस टीम ने सूरज कहार पुत्र गुलाब कहार निवासी वार्ड 10, पूरब मोहाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली और बताया कि उसने रायफल और कारतूस रेलवे फाटक के पास स्थित अपने किराए के कमरे में छिपा दिए थे।
24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी सूरज कहार ने रिंच की मदद से मकान के ताले तोड़कर चोरी की थी। मकान उस वक्त खाली था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई मेड इन जर्मनी रायफल, सभी कारतूस और अन्य सामान बरामद कर लिए हैं। बीएनएस की धाराओं 305 और 331(4) के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


