TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ब्राह्मण महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एक और गिरफ्तारी, ट्विटर से दर्ज कराई गई थी शिकायत
Sonbhadra News: सवर्ण आर्मी सहित कई अन्य संगठनों द्वारा ट्विटर के जरिए की गई लगातार शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: इटावा के कथावाचक प्रकरण के बाद ब्राह्मण समाज की महिलाओं के प्रति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोनभद्र में एक और केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सवर्ण आर्मी सहित कई अन्य संगठनों द्वारा ट्विटर के जरिए की गई लगातार शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। आरोपी से पूछताछ के बाद शांति भंग की आशंका में उसका चालान कर दिया गया है। यह मामला रायपुर थाने में दर्ज किया गया है। इससे पहले, जुगैल पुलिस ने भी इसी तरह के एक मामले में कार्रवाई की थी।
इटावा में सामने आए कथावाचक प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग लगातार ब्राह्मण समाज को निशाना बना रहा था। इस पर एक वर्ग विशेष द्वारा जताए जा रहे आक्रोश को देखते हुए, कुछ लोग अति उत्साह में ब्राह्मण महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। सोनभद्र में भी इस तरह के दो मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। सवर्ण आर्मी के साथ-साथ ब्राह्मण समाज के अन्य लोगों ने ट्विटर के जरिए पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग शुरू कर दी थी। जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव से जुड़े एक प्रकरण को लेकर सवर्ण आर्मी के लोगों ने जुगैल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जुगैल पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत नेवारी गांव निवासी राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।
वहीं, दूसरे मामले को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का प्रकरण बताते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही थी। पुलिस जांच में यह मामला रायपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा पाया गया। एसपी के निर्देश पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह प्रकरण रायपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इसके बाद मामला रायपुर पुलिस को संदर्भित किया गया। संबंधित युवक आरके सिंह के बारे में रायपुर पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि वह वैनी बाजार का रहने वाला है।
रायपुर थानाध्यक्ष रामदरश राम ने बताया कि प्रकरण में बीएनएस की धारा 196(1), 353(2) और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। दर्ज किए गए मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge