Sonbhadra : भूसे को लेकर भाई ने भाई की ली जान, पिता-पुत्र सहित 3 की तलाश

Sonbhadra : सोनभद्र में तालाब के पास रखे भूसे को लेकर दो भाइयों में विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने केस दर्ज किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Aug 2025 5:34 PM IST
Sonbhadra : भूसे को लेकर भाई ने भाई की ली जान, पिता-पुत्र सहित 3 की तलाश
X

Sonbhadra crime news

Sonbhadra : राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र की एरिया में, तालाब के भीटे पर रखे भूसे को हटाने को लेकर हुए विवाद में रिश्तों का कत्ल किए जाने का मामला सामने आया है। प्रकरण पड़री खुर्द गांव का है। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई को महज इसलिए लाठी से पीट-पीटकर मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया, क्योंकि वह, तालाब के भीटे पर रखे गए भूसे पर अपना हक होने का दावा जता रहा था। अधमरे हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रकरण में मृतक के पत्नी के तहरीर पर बड़े भाई और दो भतीजों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है।

बताते हैं कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पड़री खुर्द ग्राम पंचायत अंतर्गत बीरबल बस्ती में तालाब के भीटे पर भूसा रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह मुन्ना बियार भूसे को हटाने पहुंचा तो उसके छोटे भाई चुन्नू बियार की तरफ से भी भूसे पर हक होने का दावा जताया गया। ग्रामीणों के मुताबिक इस प्रकरण को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठियां निकल गई। बताया जा रहा है कि इससे खफा होकर मुन्ना और उनके बेटों ने, चुन्नू की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। मरणासन्न स्थिति देख आरोपी, घटना के बाद भाग खड़े हुए।


परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, पत्नी पन्ना देवी की तरफ से पुलिस को एक तहरीर सौंपी गई, जिसमें मृतक के बड़े यानी जेठ मुन्ना, उनके पुत्र यानी भतीजे बबलू व अजय पर लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया। पुलिस को अवगत कराया गया था कि तालाब से भूसा हटाए के दौरान चुन्नू ने, बड़े भाई से अपने हक की बात की तो खफा होकर उन लाठियों से हमला बोल दिया। तब तक पिटाई की गई, जब तक उनकी हालत मरणासन्न नहीं हो गई। उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।


आरोपियों की तलाश में जुटी हैं पुलिस की टीमें: एएसपी

एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि प्रकरण में मिली सूचना के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत राबटर्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। प्रथमदृष्ट्या वारदात की वजह, तालाब के भीटे से भूसा हटाने को लेकर दोनों भाइयों के बीच हुए विवाद पाया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!