TRENDING TAGS :
Sonbhadra : उफान पर आए नाले की पुलिया से गुजरे रहे बाइक सवार युवक बहा
Sonbhadra : बाइक सवार दो युवक बहे, एक बाल-बाल बचा, फुफेरे भाई के साथ पिकनिक मनाने आए थे युवक
Sonbhadra : लगातार बारिश के चलते जहां नदी-नालों में उफान की स्थिति बनी हुई है। वहीं, लापरवाही लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ने लगी है। शनिवार को जहां अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर एक युवक और एक युवती को कनहर नदी की धारा में समाने का मामला सामने सामने आया था। वहीं, रविवार को जुगैल थाना क्षेत्र. के चकदहिया गांव स्थित परेवा नाले में आए उफान के बीच, पुलिया से गुजर रहे दो युवक तेज धारा में बह गए। साथ मे एक और युवक था लेकिन वह वहां से फरार हो गया। जुगैल पुलिस गोताखोरों की मदद से धारा में समाए दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है। समाचार दिए जाने तक, बहे युवकों को पता नहीं चल पाया था।
बताते हैं कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरकना गांव निवासी अंकित उपाध्याय 25 वर्ष पुत्र स्व. इंद्रजीत उपाध्याय के यहां उसका फुफेरा भाई अक्षय कुमार 25 वर्ष निवासी मेडरा थाना लालगंज जिला मिर्जापुर आया हुआ था। दोनों ने जुगैल क्षेत्र के पांचपड़वा जाकर पिकनिक मनाने का प्लान बनाया। उनके साथ भरकना गांव का ही रहने वाला दिनेश 20 वर्ष पुत्र लालजी धोबी भी पिकनिक मनाने के लिए जुगैल थाना क्षेत्र में पहुंचा हुआ था। बताया जा रहा है कि पांचपेड़वा में पिकनिक मनाने के बाद तीनों शाम चार बजे के करीब एक ही बाइक से भरहरी गांव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में चकडहिया गांव में पड़ने वाले परेवा नाला को पार कर रहे थे।
पुलिया के उपर से बह रहा था पानी, फिर भी लिया जोखिम:
नाले में उफान के कारण, पुलिया के उपर से पानी बह रहा था लेकिन पानी कम होने के कारण वह समझे कि बाइक पार हो जाएगी लेकिन जैसे ही, वह बीच में पहंुचे बाइक फिसल गई और इसी के साथ अंकित और दिनेश तेज धारा की चपेट में आकर लापता हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक, हादसे के बाद अक्षय वहां से भाग निकला। जानकारी पाकर पहुंची जुगैल पुलिस देर तक लापता हुए युवकों और मौके से फरार हुए युवकों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी। उधर, इस हादसे की खबर घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरकना पहुंची तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचने परिजनों ने उनके बारे में जानकारी दी। समाचार दिए जाने तक पुलिस धारा की चपेट में आकर लापता हुए युवकों की, गोताखोरों के जरिए, तलाश में जुटी हुई थी।
लोगों की मांगः ऐसे स्थलों पर लगाए जाएं चेतावनी बोर्ड-सुरक्षा रेलिंग:
लोगों का कहना था कि जिले में कई पुलिया, रपटे ऐसे हैं जहां नदी-नालों में उफान के बाद, पुलिया-रपटे के उपर से पानी बहने की स्थिति बन जाती है लेकिन मौके पर न तो चेतावनी बोर्ड है ना ही कोई सुरक्षा रेलिंग, इससे लोगों को यह पता नहीं चल पाता है कि पुलिया-रपटे के उपर से पानी का बहाव कितना ज्यादा हो रहा है। रेलिंग न होने के कारण कई बार लोगों को लगता है कि पानी काफी कम बह रहा है और इस धोखे में आकर लोग कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं। परेवा नाले की भी कुछ ऐसी ही स्थिति बताई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!