Sonbhadra News: पिकनिक स्पॉट ’मिनी गोवा’ पर बड़ा हादसा, नहाते समय तेज धारा में बहे युवक-युवती, युवक का शव बरामद, युवती लापता

Sonbhadra News: पुलिस के मुताबिक ओबरा के सेक्टर चार की रहने वाली सगी बहनें सिताबी 27 वर्ष, दीपा 22 वर्ष, रूपाली 20 वर्ष, स्नेहा 19 वर्ष पुत्री दीनानाथ त्यागी, अपने पड़ोसी भानु 22 वर्ष पुत्र विजय कुमार गौड़ के साथ अबाडी पिकनिक स्पॉट पर बृहस्पतिवार को घूमने के लिए गई थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Aug 2025 3:44 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी (मिनी गोवा) पिकनिक स्पॉट पर बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है। यहां पड़़ोसी युवक के साथ पिकनिक मनाने गईं चार युवतियां तेज धारा की चपेट में आ गईं। तीन तो किसी तरह बचकर निकल आईं लेकिन एक युवक और एक युवती नदी की तेज धारा में बह गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद कर लिया। युवती की तलाश जारी है। वाराणसी से आई एसडीआरएफ की टीम तलाशी में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक ओबरा के सेक्टर चार की रहने वाली सगी बहनें सिताबी 27 वर्ष, दीपा 22 वर्ष, रूपाली 20 वर्ष, स्नेहा 19 वर्ष पुत्री दीनानाथ त्यागी, अपने पड़ोसी भानु 22 वर्ष पुत्र विजय कुमार गौड़ के साथ अबाडी पिकनिक स्पॉट पर बृहस्पतिवार को घूमने के लिए गई थी। वहां शाम चार बजे के करीब सभी नदी में उतरकर नहाने लगे। बताया जा रहा है कि उसी समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी धारा की चपेट में स्नेहा और भानु बह गए। नेटवर्क की सुविधा न होने के कारण पुलिस को देर से मामले की जानकारी हुई। पहुंची चोपन पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से भानू का शव बरामद कर लिया और पंचनामा की कार्रवाई कर, पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, समाचार दिए जाने तक स्नेहा का पता नहीं चल पाया था। वाराणसी से आई एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

अलर्ट के बावजूद अबाड़ी में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम

बताते चलें कि चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी ग्राम पंचायत में कनहर नदी किनारे प्राकृतिक सुषमा से भरपूर पिकनिक स्पॉट मौजूद है। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से आठ किमी दूरी पर स्थिति इस पिकनिक स्पॉट को जहां मिनी गोवा के नाम से पहचाना जाता है। वहीं, रोजाना यहां लोगों का आना-जाना बना रहता है। बारिश का मौसम होने के कारण, इस समय सोन नदी का जहां जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं कनहर नदी में भी उफान की स्थिति रिहंद डैम में बढ़ रहे पानी के दबाव को देखते हुए जहां पिछले एक सप्ताह से सोन नदी के डूब क्षेत्र वाले इलाकों को अलर्ट जारी किया जा रहा है। वहीं कनहर नदी से जुड़े इलाकों में भी अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है।

बावजूद अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर लोगों की आवाजाही जहां पूर्व की भांति बरकरार है, वहीं नदी में लोग उतरने न पाए, इसको लेकर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। मोबाइल टावर की सुविधा न होने के कारण, भी सैलानियों-पर्यटकों के सुरक्षा से लिहाज से यह जगह संवेदनशील है। अलर्ट के बावजूद, इसको लेकर संजीदगी न बरते जाने का परिणाम यह हुआ कि जहां, पांच लोग अलर्ट की अनदेखी करते हुए, शाम के वक्त नदी में नहाने के लिए उतर गए। वहीं, दो नदी की धारा के चपेट में आकर गहराइयों में समा गए।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!