TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नभद्र में अंतरराज्यीय कोडीन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 1.57 लाख शीशियां बरामद
Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस और गाजियाबाद टीम ने अंतरराज्यीय कोडीन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, 1.57 लाख शीशियां और 3.40 करोड़ रुपये की खेप बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस, गाजियाबाद स्वॉट टीम और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने 1,57,350 शीशियां (करीब 15,735 लीटर) Eskuf और Phensedyl Syrup जब्त की हैं। तस्करी में इस्तेमाल दो 12-टायर ट्रक, दो आयशर कैंटर, एक क्रेटा कार (UP14FB2244), दो लैपटॉप, फर्जी सिम, मुहरें, 10 मोबाइल और 20 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए। साथ ही 19 स्टिप टेपेंटाडोल टैबलेट्स भी मिली हैं। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 को पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में दिल्ली–गाजियाबाद नेटवर्क का खुलासा हुआ था। उसी सूचना पर सोनभद्र और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम परिसर में छापा मारा। यहां बरेली–गोरखपुर ट्रांसपोर्ट के गोदाम में चूने के बोरों के अंदर 1150 पेटियां छिपाकर रखी गई थीं। इनमें 850 पेटी Eskuf और 300 पेटी Phensedyl मिलीं।गिरफ्तार तस्करों में गिरोह का सरगना सौरव त्यागी, संतोष भड़ाना (ट्रांसपोर्टर), शादाब, शिवकांत, अम्बुज, धर्मेंद्र, दीपू यादव और सुशील यादव शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह नेटवर्क दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी से संचालित होता था और माल झारखंड, बंगाल, असम के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता था।
मुख्य आरोपी सौरव त्यागी ने बताया कि वह फर्जी फार्मा कंपनियों के लाइसेंस व लेटरहेड बनवाकर वान्या इंटरप्राइजेज, नई दिल्ली से माल मंगवाता था। बरामद सीरप लेबोरेट फार्मा (पोंटा साहिब) और एबॉट फार्मा (बद्दी) का है। उल्लेखनीय है कि एबॉट ने दिसंबर 2024 में Phensedyl का उत्पादन बंद कर दिया था, जिसके बाद इसकी तस्करी तेजी से बढ़ी।इस बड़ी सफलता पर गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने टीम को 50 हजार रुपये इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। पुलिस अब फरार मुख्य सरगना आसिफ, वसीम (मेरठ) और शुभम जायसवाल (वाराणसी) की तलाश में दबिशें दे रही है।यह कार्रवाई कोडीन आधारित नशीले पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा का कहना है कि जल्द ही गिरोह के शेष सदस्यों को भी गिरफ्तार कर नेटवर्क की जड़ें पूरी तरह उखाड़ दी जाएंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


