TRENDING TAGS :
Sonbhadra : मिशन शक्ति फेज-5: छात्राओं को नारी सुरक्षा और साइबर जागरूकता की मिली सीख – ओबरा और बीजपुर में विशेष कार्यक्रम
Sonbhadra News : मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सोनभद्र में छात्राओं को नारी सुरक्षा व साइबर जागरूकता पर विशेष प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम।
Mission Shakti Phase 5 in Sonbhadra ( Image From Social Media)
Sonbhadra News: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत सोनभद्र में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। बुधवार को क्षेत्राधिकारी डॉ. चारू द्विवेदी, मिशन शक्ति नोडल तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में स्वामी सत्यानंद सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओबरा में छात्राओं के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं को नारी सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इस दौरान महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला सहायता 181, आपातकालीन सेवा 112, बाल सहायता 1076 तथा बाल संरक्षण 1098 के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई।
छात्राओं को जागरूक करने के लिए “समस्त कार्रवाई” नामक एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिससे उन्हें आत्मरक्षा और डिजिटल सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों की समझ मिली। इसके अतिरिक्त छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसने उनमें जोश और आत्मविश्वास को बढ़ाया।इसी क्रम में, थाना बीजपुर पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने DAV विद्यालय NTPC बीजपुर में छात्र-छात्राओं के लिए समान विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम में नारी सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं, और साइबर सुरक्षा के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम के अंत में नारी सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर शॉर्ट फिल्म दिखाई गई, जिससे विद्यार्थियों में डिजिटल सतर्कता और आत्मरक्षा के प्रति नई सोच विकसित हुई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!