TRENDING TAGS :
Sonbhadra में माकड्रिल: आतंकी हमले और आग से निपटने का अभ्यास
Sonbhadra: माकड्रिल के जरिए जांची गई पीएसी पोस्टों की मुस्तैदी, आत्मघाती हमले, मुठभेड़, बम डिस्पोज, आग पर नियंत्रण का किया गया रिहर्सल
sonbhadra pac mockdrill security readiness bomb fire control (image from Social Media)
Sonbhadra: जिले में सुरक्षा के मद्देनज़र सोमवार को अलग-अलग जगह पर माकड्रिल के जरिए, पोस्टों की मुस्तैदी जांची गई। इस दौरान आत्मघाती हमले से बचाव, आतंकी पर नियंत्रण, मुठभेड़, बम डिस्पोज, आग पर नियंत्रण का रिहर्सल किया गया। इसको लेकर की गई तैयारी की स्थिति जांचते हुए संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए।
एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में 48वीं आईआर वाहिनी के एफ दल, जो पोस्ट सिलहट (थाना मांची, जनपद सोनभद्र) में तैनात है, द्वारा एंबुश एवं चान्स एनकाउंटर की तैयारी रिहर्सल के जरिए जांची गई। दिखाए गए डेमो के जरिए, घटनास्थल पर पहुंचकर एरिया की कॉर्डनिंग, चैलेंज की कार्यवाही, संदिग्ध/आतंकी पर नियंत्रण की प्रक्रिया के बारे में पीएसी जवानों को बताया गया। आत्मघाती हमले की आशंका की स्थिति में मृतकों/घायलों की तलाशी सावधानीपूर्वक (पैर में रस्सी बाँधकर/हुकिंग से हिलाकर) लिए जाने, बरामद शस्त्र/कारतूस अथवा अन्य सामान को दस्ताने/कपड़े से उठाकर सुरक्षित किए जाने, घायलों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल अस्पताल पहुंचाने, फॉरेंसिक टीम की जाँच, मजिस्ट्रेटीय जांच, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी एवं विधिक प्रक्रिया का पालन आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।
दूसरी माकड्रिल प्राथमिक विद्यालय लिलासी (थाना म्योरपुर) पर तैनात 39वीं वाहिनी पीएसी जी दल मिर्जापुर के प्लाटून से कराई गई। यहां बम मिलने की सूचना पर होने वाली प्रतिक्रिया का डेमो प्रदर्शित कराया गय। प्लाटून कमांडर सुभाष चंद्र उपाध्याय की अगुवाई में पहुंचे दस्ते ने
मौके पर भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटाकर 100 मीटर क्षेत्र में कॉर्डनिंग की। उच्च अधिकारियों और कंट्रोल रूम को त्वरित सूचना दी। इसके बाद बम स्क्वाड टीम को बुलाकर, बम को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कराया गया।
तीसरा रिहर्सल पुलिस अधिकारी कॉलोनी चुर्क में तैनात 26 वीं पीएसी ई दल गोरखपुर कैम्प के लिए कराया गया। आग लगने की स्थिति से कैसे निपटा इसका डेमो प्रदर्शन आयोजित हुआ। प्लाटून कमांडर अनिल कुमार शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने आग लगने पर तत्काल सूचना संचार, प्रभावित क्षेत्र को खाली कराना, प्राथमिक साधनों से आग पर नियंत्रण,ङजनहानि रोकने के उपाय तथा अग्निशमन दल को सूचना देकर समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी की।
पुलिस बल को आकस्मिक परिस्थितियों से निबटने के लिए किया जा रहा तैयार
एसपी एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को आकस्मिक परिस्थितियों में व्यवस्थित, सुरक्षित एवं पेशेवर ढंग से कार्यवाही करने के लिए प्रशिक्षित करना है। ताकि भविष्य में किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कुशलता से किया जा सके। कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को आकस्मिक परिस्थितियों में तत्पर, दक्ष एवं समन्वित कार्यवाही के लिए सदैव तैयार रखना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!