TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : गो-तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, 56 गोवंश बरामद, 19 गिरफ्तार
Sonbhadra News : सोनभद्र में पुलिस का गो-तस्करों पर बड़ा एक्शन, 56 गोवंश बरामद, 19 गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल, हेल्पलाइन नम्बर जारी
Sonbhadra Cow Smuggling ( Image From Social Media )
Sonbhadra News : नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में सोनभद्र पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ रखा है। लगातार हो रही कार्यवाहियों ने न केवल अंतर्राज्यीय गो-तस्करी नेटवर्क को हिला दिया है, बल्कि अपराधियों में भय का वातावरण भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।19 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने कुल 56 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया और 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गो-तस्करी से जुड़े पाँच अभियोगों में दस अभियुक्तों को दबोचा, जबकि तीन अन्य अभियोगों में नौ अपराधी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए। पुलिस टीमों ने लगातार रात-दिन दबिश देकर गो-तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित विशेष टीमों ने खुफिया सूचना के आधार पर सीमा क्षेत्रों, जंगल मार्गों और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। तस्करी में प्रयुक्त वाहनों और संदिग्ध संपर्क सूत्रों की भी जांच की जा रही है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने स्पष्ट कहा कि “जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, विशेषकर गो-तस्करी, को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग का लक्ष्य केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि इस पूरे अवैध तंत्र को जड़ से समाप्त करना है। आम नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एसपी ने एण्टी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 9696132419 जारी किया है। इस नम्बर पर नागरिक कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना दे सकते हैं।पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उस पर तुरंत व प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!