Sonbhadra: पुलिस मुठभेड़ में पांच गोतस्कर गिरफ्तार, एक घायल

Sonbhadra: सोनभद्र में पुलिस मुठभेड़, अंतरराज्यीय गोतस्कर गिरोह के पांच गिरफ्तार, एक को लगी गोली, 22 गोवंश, तमंचा, बाइक बरामद

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 12 Oct 2025 6:47 PM IST
Sonbhadra Police Encounter (image from Social Media)
X

Sonbhadra Police Encounter (image from Social Media)

Sonbhadra News: जनपद पुलिस ने रविवार तड़के पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। मुठभेड़ में एक गोतस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि पांच को गिरफ्तार किया गया। मौके से 22 गोवंश, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई।

रविवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे कोन पुलिस को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर कुड़वा पहाड़ी से झारखंड की ओर बड़ी संख्या में गोवंश ले जा रहे हैं। चार टीमें लौंगा बंधा के पास गायघाट तिराहे पर पहुंचीं और झाड़ियों में छिपकर घेराबंदी कर ली। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति मौके पर पहुंचे और अपने साथियों को गोवंश आगे बढ़ाने का संकेत दिये।

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की और अनियंत्रित होकर गिर पड़े। इसके बाद एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लगी। घायल की पहचान रफीक पुत्र स्व. महरुम निवासी कोईदी, नगर उटारी, झारखंड के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी भेजा गया। मौके से अन्य चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

-- पूछताछ में खुलासा—झारखंड, बिहार, एमपी तक फैला नेटवर्क :

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गैंग सरगना रफीक के निर्देशन में गोवंश की तस्करी करते हैं। मध्यप्रदेश व आसपास के क्षेत्रों से सस्ते दामों पर गोवंश खरीदकर सलखन (चोपन) के पहाड़ों में इकट्ठा करते हैं, फिर वहां से जंगल और नदी के रास्ते गोवंश को खरौंदी (झारखंड) पहुंचाते हैं। वहां से रफीक ट्रकों में उन्हें बिहार व पश्चिम बंगाल भेज देता है, जहां वध के लिए बेच दिए जाते हैं।

--इनकी हुई गिरफ्तारी :

-- रफीक पुत्र स्व. महरुम, निवासी कोईदी, नगर उटारी, झारखंड (घायल)

- राममिलन पुत्र स्व. भूलन, निवासी खडार पड़री, जिला गढ़वा, मध्यप्रदेश

- अमृत लाल पुत्र भोला, निवासी खडार पड़री, जिला गढ़वा, मध्यप्रदेश

- राहुल पुत्र वीरेन्द्र, निवासी रामगढ़, थाना कोन, सोनभद्र

- छोटू लाल उर्फ छट्टू पुत्र अमेरिका, निवासी रामगढ़, थाना कोन, सोनभद्र

इन्होंने निभाई सराहनीय भूमिका :

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी वीरेन्द्र वर्मा (बागेसोती), शिवप्रकाश यादव (चकरिया), उपनिरीक्षक भागवत राय, राकेश राय सहित हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, ईश्वरचन्द्र सिंह, इन्द्रबली राय एवं महिला कांस्टेबल गरिमा सिंह व सुजेता भारती की भूमिका उल्लेखनीय रही।

1 / 9
Your Score0/ 9
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!