TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सड़क हादसे की भेंट चढ़ी दो युवकों की जिंदगी, शादी समारोह से लौटते समय हादसा, दो मासूम सहित 10 घायल, सात की हालत गंभीर
Sonbhadra News: जिले में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को जहां चंद घंटे के भीतर हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई।
Sonbhadra Road Accident Two Young Lives Lost 10 Injured Including Two Children Seven Critical (social
Sonbhadra News: जिले में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को जहां चंद घंटे के भीतर हुए दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, दो मासूम सहित 10 घायल हो गए। सात की हालत गंभीर पाते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। दुद्धी कोतवाली और म्योरपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। महज दुद्धी तहसील क्षेत्र में सड़क हादसे में दो दिन के भीतर चार की मौत ने जहां आवागमन कर रहे लोगों की नींद उड़ा दी है। वहीं, हाल के दिनों में हुए अधिकांश हादसे या तो बारात में जाते समय या फिर लौटते समय होने को लेकर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ से आई बारात से लौटते वक्त कार हुई हादसे की शिकार
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत बैढ़न से दुद्धी बारात आई हुई थी। इस बारात में शामिल होने के लिए दुल्हे का रिश्तेदार उज्ज्वल जायसवाल 32 वर्ष पुत्र शिवधारी जायसवाल निवासी पड़री बलरामपुर, छत्तीसगढ़, गांव के ही दोस्त विशाल जायसवाल 30 पुत्र दीपचंद जायसवाल के साथ कार से बैढ़न होते हुए दुद्धी आया था। गाड़ी विशाल चला रहा था। उसमें दो और बाराती सवार थे। भोर में तीन बजे के करीब सभी लोग छत्तीसगढ़ के लिए वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में बालिका विद्यालय के समीप पहुंची, अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में उज्ज्वल, विशाल को जहां गंभीर चोट लगी। वहीं, शेष दो को मामूली चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी दुद्धी पहुंचाया गया, जहां विशाल की मौत हो गई। वहीं, उज्ज्वल की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे ने बुझा दिया घर का चिराग, कोहराम
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में हुए हादसे में एक घर का चिराग बुझ गया। बताया जा रहा है कि विशाल घर का इकलौता लाडला था। उसकी मां सावित्री देवी बीमार थीं। चार दिन पूर्व उनके कमर का ऑपरेशन मद्रास में हुआ था। वहीं, माता-पिता दोनों मद्रास में ही हैं। घर पर सिर्फ बहन साक्षी थी। जैसे ही परिवार वालों को हादसे की खबर मिली कोहराम मच गया।
बाइकों की सीधी टक्कर ने ली एक की जान, छह घायल
दूसरी घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव निवासी रामकुमार 24 वर्ष पुत्र रामनाथ अपने चचेरे भाई छोटू 20 वर्ष पुत्र रामबिहारी निवासी रनटोला थाना म्योरपुर को बाइक से लेकर म्योरपुर थाना क्षेत्र के जामपानी गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ से म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआं गांव के रहने वाले प्यारेलाल 30 वर्ष पुत्र रामजीत अपनी पत्नी संगीता 25 वर्ष, बेटे सागर 4 वर्ष, संसार 5 वर्ष और रिश्तेदार धवला प्रसाद 25 वर्ष के साथ, शादी समारोह से वापस लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनों जामपानी गांव से निकलकर मुख्य मार्ग पर आए। दोनों बाइकों में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि, बाइकें तो क्षतिग्रस्त हुई हीं, बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचने पर एक को घोषित किया गया मृत
सूचना पाकर पहुंची पुलिस से एंबुलेंस से लेकर सभी घायलों को म्योरपुर सीएचसी पहुंची जहां रामकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, शेष सभी की हालत गंभीर बताते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार दिए जाने तक जहां बच्चों की हालत खासी नाजुक बताई जा रही थी। वहीं, दंपति की भी हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि गत शनिवार की रात जहां विंढमगंज थाना क्षेत्र में बारात में शामिल होने जा रहे शशिकांत पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद यादव निवासी भिसुर की मौत हो गई। शशिकांत के साथ हुए हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था। महज 20 दिन पूर्व हुई शादी के बाद घर आई दुल्हन के हाथों में लगी मेंहदी का रंग धुंधला भी नहीं हो पाया था कि उसका सुहाग उजड़ गया था। वहीं, इसी रात अनपरा थाना क्षेत्र में बाइकों की टक्कर में एक की जान चली गई थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge