TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : शादी समारोह से घर लौटे परिवारीजन तो फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस
Sonbhadra News: एक 17 वर्षीय छात्रा का शव फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तब हुई, जब शादी समारोह में गए परिवार के लोग आधी रात घर वापस लौटे।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाड़ू गांव में संदिग्ध हाल में एक 17 वर्षीय छात्रा का शव फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी तब हुई, जब शादी समारोह में गए परिवार के लोग आधी रात घर वापस लौटे। वाकए की जानकारी पाकर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने परिवार वालों और पास-पड़ोस के लोगों से जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। किल हालातों में किशोरी का शव फंदे से लटकता पाया गया, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही। पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है।
वैवाहिक कार्यक्रम से लौटे घर तो कमरे में लटकता मिला शव
बताया गया कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार पुलिस चौकी अंतर्गत बघाडू गांव के बोलताकरम टोला निवासी अजय का परिवार, शुक्रवार की रात एक शादी समारोह में गया हुआ था। घर पर सिर्फ अजय की 17 वर्षीय बेटी लक्ष्मी मौजूद थी। शादी समारोह से अजय एवं अन्य परिवार के लोग आधी रात के करीब घर वापस लौटे तो, काफी देर तक आवाज देने के बाद भी, कोई उत्तर नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो, कमरे के अंदर लक्ष्मी का शव फंदे से लटक रहा था। यह देख परिवार के लोग सन्न रह गए। रात में ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
किन हालातों में लटकता मिला शव? तरह-तरह की होती रही चर्चाएं
जानकारी पाकर अमवार चौकी इंचार्ज मक्खन सिंह ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया और शनिवार की सुबह पंचनामा की कार्रवाई करते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया गया। बताया गया कि लक्ष्मी, इलाके के ही एक इंटर कालेज में पढ़ रही थी। किन हालातों में उसका शव फंदे से लटकता पाया गया। अगर उसने खुदकुशी की तो उसका कारण क्या था? इसको लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही। वहीं शादी समारोह में जाने और वहां से लौटने के बीच ऐसा क्या हुआ कि किशोरी को खुदकुशी जैसा कदम उठाना पड़ा? इसको लेकर परिवार वाले कुछ समझ नहीं पा रहे थे। पास-पड़ोस के लोग भी घटना को लेकर हतप्रभ नजर आ रहे थे। पुलिस का कहना है कि पीएम के लिए शव भेज दिया गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge