TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: भैंस को सड़क पार करा रहे व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम
Sonbhadra News:सोनभद्र की नई बाजार चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से भैंस को सड़क पार करा रहे 52 वर्षीय नारद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
Sonbhadra News: सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार चौकी के पास रविवार शाम लगभग साढ़े छह बजे दर्दनाक सड़क हादसे एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम कुसुम्हा थाना रॉबर्ट्सगंज निवासी नारद यादव (52 वर्ष) अपनी भैंस को गर्भाधान के लिए लेकर गए हुए थे। काम निपटाने के बाद जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी नई बाजार चौकी के पास भैंस को सड़क पार करा रहे थे। उसी दौरान रॉबर्ट्सगंज की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी भयानक थी कि नारद यादव उछलकर सड़क किनारे जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुँचती, सब कुछ खत्म हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुँच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर रॉबर्ट्सगंज–पन्नगंज मार्ग जाम कर दिया। कुछ ही मिनटों में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
बाइक सवार फरार
जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को समझा-बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नई बाजार चौकी के पास स्पीड ब्रेकर होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की कि उस स्थान पर तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाया जाए और दोषी चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोगों ने नारद यादव को मिलनसार और शांत स्वभाव का बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बाइक सवार की तलाश जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!