TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक, एक क्लिक में पढ़ें और भी ख़बरें
Lakhimpur Kheri News: दुधवा जंगल से निकलकर आबादी में पहुंचा बाघ, लगातार ग्रामीणों के पालतू पशुओं पर कर रहा हमला, लोगों में दहशत, वन विभाग ने शुरू की सर्च ऑपरेशन।
लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक, एक क्लिक में पढ़ें और भी ख़बरें (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: पलियाकलां-खीरी। दुधवा जंगल से निकलकर आबादी में पहुंचा बाघ लगातार ग्रामीणों के पालतू पशुओं पर हमला करते हुए उन्हें अपना शिकार बना रहा है। गुरुवार को फिर एक पालतू पशु को बाघ ने हमला कर मार दिया। लगातार बाघ के हमलों से परेशान बड़ी संख्या में ग्रामीण पशु के शव के साथ पलिया के दुधवा मुख्यालय पर आ पहुंचे और घेराव करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाघ को जल्द पकड़े जाने की मांग की। अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए बाघ को जल्द पकड़े जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण वापस लौटे।
बता दें कि दुधवा जंगल से निकलकर बाघ पिछले करीब एक सप्ताह से बसंतापुर कलां क्षेत्र में अपनी चहलकदमी बनाए हुए हैं। बाघ करीब चार ग्रामीणों के पालतू पशुओं को हमला कर मार चुका है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार गश्त तो कर ही रहा है और उसे पकड़ने के लिए कैमरे व पिंजरा भी लगा रखा है लेकिन बाघ न तो कैमरे में कैद हो सका है और न ही पिंजरे में। वह लगातार ग्रामीणों के पशुओं पर हमला कर एक के बाद एक उन्हें मार रहा है।
इसी क्रम में एक बार फिर बाघ ने बसंतापुर खुर्द निवासी ग्रामीण के पालतू पशु को हमला कर मार दिया। लगातार बाघ के हमलों से परेशान बड़ी संख्या में ग्रामीण पलिया के दुधवा मुख्यालय गेट पर आ पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए घेराव कर किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देख वन कर्मियों ने मुख्यालय के गेट को अंदर से बंद कर लिया। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। कुछ देर बाद स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने कुछ ग्रामीणों को मुख्यालय में बुलाया और बैठक कर उसकी समस्या को गम्भीरता से सुनते हुए उन्हें बाघ को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाघ की लोकेशन ट्रेस करने का कार्य भी किया जा रहा है और जल्द ही उसे पकड़ भी लिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना था कि बाघ की लगातार हो रही चहलकदमी से वह और उनका परिवार खौफजदा है। उन्होंने कहा कि शाम होते ही सभी घरों में कैद होने को विवश हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक बसंतापुर कलां और सेमरीपुरवा में दो पिंजरे व पांच कैमरे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बसंतापुर खुर्द में भी पिंजरा और कैमरा लगाए जाने का कार्य किया जाएगा।
टावर पर चढ़ने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
Lakhimpur Kheri News: पलियाकलां-खीरी। सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र में टावर पर चढ़कर अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने का दबाव बनाने वाले युवक श्याम के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया हैं।
बुधवार को खजुरिया में बने बीएसएनल टावर पर चढ़कर सिंगाही खुर्द छठ घाट की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाए जाने की मांग को लेकर युवक टावर पर चढ़ गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को समझा-बुझा कर टावर से उतार लिया था। इस बीच युवक टावर से उतर कर बाइक लेकर वहां से भागने लगा था। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। संपूर्णानगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कस्बा निवासी श्याम छठ घाट की जिस भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाने का दबाव बना रहा है उस अवैध अतिक्रमण को लेकर पलिया तहसील प्रशासन ने संज्ञान लिया था।
बताया कि नायब तहसीलदार हर्ष निशांत टीम के साथ मौके पर आए थे और उन्होंने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया था। इस पर आरोपी ने शौचालय को तोड़कर कब्जा हटा दिया था लेकिन इसके बावजूद उक्त व्यक्ति अवैध अतिक्रमण को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ अवैध रूप से मुकदमा लिखवाने के लिए दबाव बना रहा है। कोई घटना घटित ना हो इसको देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसको तीन दिन के लिए रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है।
पलियाकलां (लखीमपुर): सीआईएससीई द्वारा गुरुकुल ऐकेडमी को वालीबाल खिलाडिय़ों को तैयार करने का कार्यभार सौंपा गया है। जिसके तहत विभिन्न राज्यों व शहरों से चुनिंदा खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस के लिए आमंत्रित किया गया है। कुछ खिलाडिय़ों ने गुरुवार को खेल मैदान में प्रैक्टिस भी की। छह नवंबर से दस नवंबर तक चलने वाले इस प्रैक्टिस कैंप में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, बिहार, उड़ीसा, बंगाल व उत्तरप्रदेश के मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर व वाराणसी से खिलाड़ी सहभाग कर रहे है।
गुरुकुल एकेडमी के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बीते माह सभी जोन्स के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों खिलाडिय़ों के मध्य से गुरुकुल ऐकेडमी के वालीबाल टीम के खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया गया था।
बच्चों के शानदार प्रदर्शन व टीम की तैयारी तथा अनुशासन को देखते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गुरुकुल ऐकेडमी को आगामी खेलों के लिए बच्चों की प्रैक्टिस कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके लिए ही छह से 10 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को प्रैक्टिस कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से गुजा, वैभव, सावंत, अनन्या, रवींद्रन, सानिका कोटे व केरल से स्वेतपद्मा, श्रेया उल्लास, अवनी और कर्नाटक से टीम मैनेजर अरुण कुमार मनोज, पारस, आर्या एन रेड्डी व हासिम तथा बिहार के खिलाड़ी आ चुके है। रीजनल क्वार्डिनेटर डेविड भी पहुंच चुके हैैं। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर के बाद 17 साल से कम उम्र के छात्र छात्राओं के लिए 11 से 15 नवंबर तक बरेली में वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें से टीम के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि वह स्वयं सभी व्यवस्थाओं की देखभाल कर रहे हैैं और डिसिप्लिन इंचार्ज व गुरुकुल टीम कोच बृजमोहन मिश्रा भी उनके साथ लगे हुए है।
रंजिश के चलते घर में लगा दी आग सामान जलकर नष्ट
भीरा (लखीमपुर): पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने विधवा के घर में आग लगा दी, जिससे उसके घर का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम रामनगर कलां निवासी विधवा पुष्पा देवी ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहां है कि उसकी पड़ोसी कमलेश कुमार से पुरानी रंजिश है। इसी बात को लेकर उसने बीती रात उसके छप्पर में आग लगा दी जिससे उसके घर का सारा सामान, कपड़ा, बर्तन, राशन आदि जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आगजनी का मामला दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


