Sultanpur News: खेत में पशु चराने गए बुजुर्ग की पिटाई से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Sultanpur News: सुल्तानपुर में खेत में पशु चराने गए 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर हंगामा किया।

Newstrack          -         Network
Published on: 21 Oct 2025 11:50 PM IST
Elderly man beaten to death in Sultanpur, family protests for justice
X

खेत में पशु चराने गए बुजुर्ग की पिटाई से मौत, परिजनों ने किया हंगामा (Photo- Newstrack)

Sultanpur News: सुल्तानपुर। दिवाली के दूसरे दिन ही अधेड़ की पीटकर हत्या,अखण्डनगर थाना क्षेत्र के खानपुर पिलाई गांव में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब 70 वर्षीय बुजुर्ग उमाशंकर दूबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उमाशंकर दूबे अपने पशुओं को चराने के लिए खेत की ओर गए थे, जहां अज्ञात लोगों ने उन्हें बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजनों ने किसी तरह उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर पहुंचाया, जहां डॉ. विवेक वर्मा ने शाम करीब 5 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अखण्डनंगर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुशवाहा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। गुस्साए परिजनों ने शव को थाने ले जाकर न्याय की मांग की।

मृतक के बेटे का कहना है कि अन्य भाईयों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास में जुटी रही और देर रात तक उनको मना लिया गया पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ विनय गौतम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई टीमें।परिवार को दिलाया जाएगा न्याय।अखंडनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!