Sonbhadra: लिव-इन के बाद शादी, फिर ठगी और धोखा- राजस्थान के युवक से दो लाख लेकर महिला हुई लापता

Sonbhadra News: राजस्थान के युवक से शादी के बाद दो लाख रुपये ठगकर सोनभद्र की महिला हुई लापता, शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 6 Nov 2025 10:24 PM IST
Liv-in after marriage, then fraud and deception- 200,000 women went missing from Rajasthan youth
X

लिव-इन के बाद शादी, फिर ठगी और धोखा- राजस्थान के युवक से दो लाख लेकर महिला हुई लापता (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र। राजस्थान के रायपुर जनपद के निवासी राजू गुर्जर पुत्र बीरदा राम गुर्जर ने सोनभद्र में रहने वाली महिला सुगिया उर्फ सुमित्रा और उसकी सहयोगियों पर शादी के नाम पर ठगी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

राजू गुर्जर के अनुसार, उसकी पहचान लगभग एक वर्ष पहले रीमा पत्नी रामदयाल निवासी खुटहा थाना घोरावल और सुमित्रा पत्नी सीताराम निवासी धौरहरा थाना करमा, सोनभद्र के माध्यम से सुगिया से हुई थी। रीमा ने सुगिया की दर्दभरी कहानी सुनाकर राजू को उससे विवाह के लिए राजी किया।

इसके बाद दिनांक 13 अगस्त 2025 को जयपुर (राजस्थान) की कचहरी में दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप का प्रपत्र तैयार कराया और फिर हनुमान मंदिर में विधिवत विवाह किया। शादी के नाम पर सुगिया और उसकी सहयोगियों ने राजू से ₹2 लाख की रकम भी ले ली।

शादी के बाद दोनों कुछ समय तक पति-पत्नी की तरह साथ रहे, लेकिन कुछ महीने बाद सुमित्रा ने अपनी दादी की मौत का बहाना बनाकर सुगिया को सोनभद्र बुला लिया। राजू ने 26 सितंबर को उसे धौरहरा (थाना करमा) छोड़ दिया।

बाद में सुगिया ने राजू से पैसे मंगवाकर रॉबर्ट्सगंज में किराए का मकान लेकर रहने लगी। इसी दौरान उसने छठ पूजा के बहाने राजू को डीबर (थाना घोरावल) बुलाया। राजू के मुताबिक, 29 अक्टूबर को वह सुगिया को मारकुंडी घूमाने ले गया, लेकिन उसके बाद वह अचानक रॉबर्ट्सगंज के किराये के मकान जाने की बात कहकर गायब हो गई।

राजू का कहना है कि उसने देर रात तक धर्मशाला चौराहा, रॉबर्ट्सगंज पर इंतजार किया, पर सुगिया नहीं लौटी। मोबाइल पर संपर्क करने पर उसने राजू को सोनभद्र छोड़कर चले जाने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!