TRENDING TAGS :
सुलतानपुर में सेवार्थम फाउंडेशन लगाएगा दो दिवसीय रोजगार मेला
सेवार्थम फाउंडेशन 8-9 नवंबर को लंभुआ के गोथुआ जागीपुर में रोजगार मेला लगाएगा। कई मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल होंगी और युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा।
Sultanpur News (image from Social Media)
Sultanpur News: सुलतानपुर।जनपद के साथ अन्य जिलों में समाजसेवा के क्षेत्र में वर्षों से काम कर रही सामाजिक संस्था सेवार्थम फाउंडेशन अब बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई पहल करेगी, फाउंडेशन आगामी आठ व नौ नवंबर को लंभुआ विकास खंड के गोथुआ जागीपुर गांव में दो दिवसीय रोजगार मेला लगाने जा रही है। जिसमें बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
शहर के एक निजी होटल पत्रकारों से बातचीत में सेवार्थम फाउंडेशन के संस्थापक आशीष त्रिपाठी ने बताया कि संस्था द्वारा जरूरमंदों की मदद के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इस बार उन्होंने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अपने गृह क्षेत्र में कई मल्टीनेशनल कंपनियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि रियल स्टेट, मार्केटिंग व अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली दर्जनों कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी। चयनित युवाओं को रहने और भोजन की व्यवस्था के लिए उनकी संस्था मदद करेगी। इससे रोजगार का सृजन होगा और युवा आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही है।
लम्भुआ में लिंटर हादसे में मृतको को फाउंडेशन ने दी थी सहायता राशि
इसके पूर्व लंभुआ के धारियामऊ में लिंटर गिरने से दबकर हुई तीन युवा मजदूरों की मौत की सूचना पाकर संस्था संस्थापक आशीष त्रिपाठी पीड़ितों के घर पहुंचे,जहां उन्होंने सभी को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की, साथ ही उन तीनों युवाओं को घर बनाने के लिए मदद का आश्वासन भी दिया है। समय-समय पर अन्य की भी मदद के लिए संस्था आगे आती रहती है। इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!