CM योगी के नेतृत्व में लखनऊ में 'महाकुम्भ' जैसा नजारा, बनेगी गेटेड टेंट सिटी और नेशनल जम्बूरी

UP News: लखनऊ में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के लिए भव्य टेंट सिटी बनेगी, जिसमें 3500 टेंट, 64 किचन, स्वास्थ्य सुविधाएं, और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर होंगे।

Shivam Srivastava
Published on: 23 Sept 2025 8:11 PM IST
CM योगी के नेतृत्व में लखनऊ में महाकुम्भ जैसा नजारा, बनेगी गेटेड टेंट सिटी और नेशनल जम्बूरी
X

UP News: लखनऊ का डिफेंस एक्सपो ग्राउंड नवंबर में एक भव्य अस्थायी नगर का रूप लेने जा रहा है। यहां बनने वाली टेंट सिटी भारत स्काउंट गाइड्स की ओर से आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेजबानी में आयोजित हो रहे इस आयोजन में शामिल होने वाले 32 हजार प्रतिभागियों और 3 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। जिसका भूमिपूजन आगामी 29 सितंबर को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण करेंगे।

3500 टेंट और 64 किचन

वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड का नजारा हाल ही में प्रयाग में संपन्न हुए 'महाकुम्भ' सरीखा ही नजर आएगा। यहां नेशनल जम्बूरी के आयोजन स्थल पर 3500 से अधिक टेंट लगाए जाएंगे। प्रत्येक प्रतिभागी दल के लिए अलग आवासीय व्यवस्था होगी। साफ-सफाई और खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए 64 रसोई घर बनाए जाएंगे जो एक साथ हजारों लोगों के लिए भोजन तैयार करेंगे।

स्वास्थ्य और सुरक्षा इंतजाम

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रतिभागियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। यहां 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, 15 डिस्पेंसरी और दर्जनों एंबुलेंस सेवा में रहेंगी। इसके साथ ही 24x7 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की व्यवस्था होगी, जिससे हर समस्या का समाधान 15 मिनट में सुनिश्चित किया जा सकेगा।

पर्यावरण के अनुकूल आयोजन

मुख्यमंत्री की मंशा है कि यह जम्बूरी ग्रीन एनर्जी और प्लास्टिक-फ्री परिसर का मॉडल प्रस्तुत करे। इसके लिए जल संरक्षण, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए विशेष दल तैनात किए जाएंगे। वाटर एटीएम, स्वच्छ शौचालय और स्नानागार हर जगह उपलब्ध होंगे।

तकनीक और आधुनिक सुविधाएं

आयोजन स्थल पर वाई-फाई जोन, प्रदर्शनी हॉल, मीटिंग हॉल और ग्लोबल विलेज भी बनाया जाएगा। 100 दुकानों वाली जम्बूरी मार्केट युवाओं को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने का अवसर देगी। यह इंफ्रास्ट्रक्चर न केवल आयोजन की भव्यता दिखाएगा, बल्कि यह भी साबित करेगा कि यूपी वैश्विक आयोजनों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जम्बूरी स्थल को गेटेड टेंट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ाएगा बल्कि जी-20 और महाकुम्भ जैसे बड़े आयोजनों के जरिए अपनी वैश्विक पहचान को एक बार फिर आदर्श रूप में भी स्थापित करेगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!