TRENDING TAGS :
Unnao News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तीन अलग-अलग सड़क हादसे मे 9 लोग घायल
Unnao News: उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोग घायल हो गए। यूपीडा रेस्क्यू टीम ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया, बाद में गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे झपकी, टायर फटना और टक्कर से हुए।
Unnao News: उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को यूपीडा रेस्क्यू टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पहली दुर्घटना गांव बहलोलपुर के पास हुई, जब गोरखपुर से दिल्ली जा रही कार चालक सचिन कुमार को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार दिल्ली निवासी दीनानाथ जायसवाल का पूरा परिवार,पत्नी श्वेता, मां मीना, पिता दीनानाथ और साथी रिवांस सभी घायल हो गए।
दूसरी घटना गांव सिरधरपुर के पास हुई, जहां सफीपुर से कन्नौज जा रही कार का टायर फटने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार 11 वर्षीय बच्ची गौरी, पुत्री गोपाल गुप्ता, निवासी सफीपुर घायल हो गई।
तीसरी घटना रघुरामपुर गांव के पास हुई, जहां मुजफ्फरनगर से अमेठी जा रही कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार में सवार गौरगंज अमेठी निवासी अभिषेक दुबे, राजेश तिवारी और उनकी 9 वर्षीय पुत्री नव्या तिवारी घायल हो गए। तीनों घटनाओं के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया। हादसों के चलते एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!