×

Unnao News: पीडी नगर नहर में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्त और जांच में जुटी पुलिस

Unnao News: घटना उन्नाव जनपद मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पीडी नगर नहर में लगभग 60 वर्षीय महिला का शव उतराता हुआ मिला।

Shaban Malik
Published on: 17 Jun 2025 10:01 AM IST
Unnao News: पीडी नगर नहर में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्त और जांच में जुटी पुलिस
X

Unnao News

Unnao News: सदर कोतवाली अंतर्गत रायबरेली रोड स्थित पीडी नगर मे आज मंगलवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव नहर में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

घटना उन्नाव जनपद मुख्यालय के सदर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पीडी नगर नहर में लगभग 60 वर्षीय महिला का शव उतराता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल अवनीश सिंह और अस्पताल चौकी इंचार्ज अंजनी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नहर से बाहर निकलवाया गया और तत्काल शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी गईं।

लेकिन शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के गांव वालों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी मृतका को पहचान नहीं सका। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।पुलिस ने जिले के सभी थानों और चौकियों को सूचना भेज दी है। साथ ही मृत महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर आमजन से शिनाख्त में मदद की अपील की गई है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर विधायक आशुतोष शुक्ला का निवास होने से मामला और गंभीर हो गया है। लोग पुलिस से गहन जांच की मांग कर रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story