×

Unnao News: सफीपुर मे वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा से छेड़छाड़, 30 जून को जयंती समारोह, प्रशासन में मचा हड़कंप

Unnao News: ब्लॉक प्रमुख निर्मला रावत ने बताया कि 30 जून को वीरांगना ऊदा देवी की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी थीं।

Shaban Malik
Published on: 16 Jun 2025 4:38 PM IST
Statue of Veerangana Uda Devi vandalized in Safipur
X

सफीपुर मे वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा से छेड़छाड़ (Photo- Newstrack)

Unnao News: सफीपुर के ब्लॉक परिसर मे वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा को अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। आज सोमवार को दोपहर 2 बजे प्रतिमा की बंदूक तोड़े जाने की सूचना पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश रावत व प्रमुख निर्मला रावत ने घटना की कड़ी निंदा की। 30 जून को जयंती समारोह से पहले यह कृत्य दुर्भावनापूर्ण बताया गया। कोतवाल सुब्रत तिवारी पुलिस बल संग मौके पर पहुंचे, सीसीटीवी जांच जारी है। प्रशासन मूर्ति की मरम्मत जल्द कराने की बात कह रहा है, वहीं जनता ने सुरक्षा की सख्त मांग की है।

दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश रावत मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे एक सुनियोजित शरारत बताते हुए दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि वीरांगना उदा देवी नारी शक्ति और बलिदान की प्रतीक हैं, उनकी प्रतिमा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


ब्लॉक प्रमुख निर्मला रावत ने बताया कि 30 जून को वीरांगना ऊदा देवी की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। ऐसे समय में प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना दुर्भावनापूर्ण कृत्य है और इससे आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंची है।

पुलिस ने लिया जायजा

सूचना मिलते ही कोतवाल सुब्रत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले अराजकतत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भी नाराजगी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासन द्वारा मूर्ति की मरम्मत कराए जाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने की बात कही गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story