TRENDING TAGS :
Unnao News: उन्नाव पुलिस को हाई टेक करेंगा यूपी का पहला AI ट्रेनर ‘द्रोण’, बीट पुलिसिंग की होगी स्मार्ट ट्रेनिंग
Unnao News: उत्तर प्रदेश पुलिस के तकनीकी क्षेत्र में एक बड़े नवाचार की शुरुआत उन्नाव जिले से हुई है। उन्नाव पुलिस ने राज्य का पहला AI आधारित वीडियो ट्रेनर ‘द्रोण’ लॉन्च किया है, जो पुलिसिंग की कार्यशैली में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Unnao News: उत्तर प्रदेश पुलिस के तकनीकी क्षेत्र में एक बड़े नवाचार की शुरुआत उन्नाव जिले से हुई है। उन्नाव पुलिस ने राज्य का पहला AI आधारित वीडियो ट्रेनर ‘द्रोण’ लॉन्च किया है, जो पुलिसिंग की कार्यशैली में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इस अत्याधुनिक AI ट्रेनर को उन्नाव पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विदित ने डिजाइन और डेवलप किया है। इसे ‘द्रोण’ नाम दिया गया है, जो न केवल प्रशिक्षण की परंपरागत पद्धति को डिजिटल और अधिक प्रभावी बनाएगा, बल्कि तकनीक के सहारे हर स्तर के पुलिसकर्मियों को अपडेट रखने का भी काम करेगा। इस खास पहल की शुरुआत उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने की। उन्होंने ‘द्रोण’ को लॉन्च करते हुए बताया कि यह AI बेस्ड ट्रेनिंग वीडियो खासतौर पर बीट पुलिसिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए तैयार किया गया है। जल्द ही साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, ड्रग्स रोकथाम जैसे तमाम अहम विषयों पर भी AI वीडियो तैयार कर प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
SP दीपक भूकर ने कहा, “AI आज हर क्षेत्र में बदलाव ला रहा है, और अब हम इसे पुलिसिंग में एक सशक्त ट्रेनिंग टूल के रूप में अपना रहे हैं। ‘द्रोण’ से पुलिसकर्मी कहीं भी, कभी भी डिजिटल माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे। इससे समय, संसाधन और ऊर्जा — तीनों की बचत होगी।”
इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह भी मौजूद रहीं। अधिकारियों ने इसे एक ऐतिहासिक शुरुआत करार दिया और बताया कि अन्य जनपद भी उन्नाव पुलिस की इस पहल को मॉडल के तौर पर अपना सकते हैं। ‘द्रोण’ एक ऐसा इनोवेशन है जो यह दर्शाता है कि अब उन्नाव पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि तकनीक और नवाचार की दिशा में भी मजबूत कदम बढ़ा रही है। यह कदम युवाओं को पुलिस विभाग में तकनीकी विकास के प्रति प्रेरित करेगा और देशभर में तकनीकी पुलिसिंग की एक नई दिशा तय करेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge