TRENDING TAGS :
UP Panchyat Election: प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू ! परिसीमन की प्रक्रिया के लिए समय-सारणी जारी
UP Panchyat Election: सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह तक परिसीमन की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
UP Panchyat Election
UP Panchyat Election: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। पंचायती राज विभाग ने चुनाव पूर्व प्रक्रियाओं के तहत ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के परिसीमन की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है। बता दें कि इस बार पंचायती चुनावों की तस्वीर पिछले चुनावों से काफी अलग हो सकती है। वजह साफ है—पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के शहरी और ग्रामीण ढांचे में बड़ा बदलाव आया है। नगर निगमों के विस्तार, नई नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के गठन से ग्रामीण क्षेत्र सिमटे हैं। इसका सीधा असर ग्राम पंचायतों और वॉर्डों की संख्या और सीमाओं पर पड़ना तय है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायती राज विभाग ने परिसीमन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है, ताकि ग्रामीण और शहरी आबादी की स्पष्ट पहचान हो सके और चुनाव पारदर्शिता से संपन्न हो सकें।
यह होगी पंचायत चुनावों के परिसीमन की समय-सारणी
18 जुलाई से 22 जुलाई 2025: ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का आकलन किया जाएगा।
23 जुलाई से 28 जुलाई 2025: ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची तैयार कर उसका प्रकाशन किया जाएगा।
29 जुलाई से 2 अगस्त 2025: प्रकाशित प्रस्तावों पर आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी।
3 अगस्त से 5 अगस्त 2025: प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
6 अगस्त से 10 अगस्त 2025: परिसीमन की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
शहरी विस्तार का असर ग्रामीण क्षेत्रों पर
ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन सबसे अहम प्रक्रिया मानी जा रही है। इससे यह तय होगा कि कौन से क्षेत्र अब शहरी दायरे में आ चुके हैं और कौन से अब भी ग्रामीण क्षेत्र का हिस्सा हैं। शहरी सीमा में चले गए हिस्सों को ग्राम पंचायतों से अलग कर दिया जाएगा, जिससे वास्तविक ग्रामीण आबादी की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।
तय समयसीमा में संपन्न
इसके बाद वॉर्डों का निर्धारण किया जाएगा और प्रस्तावित सूची प्रकाशित की जाएगी। आम जनता को उस पर अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का मौका मिलेगा। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह तक परिसीमन की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। अभी तक यह तय है कि परिसीमन का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ, तय समयसीमा में संपन्न किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!