UP News : बहराइच में यूपी STF का बड़ा ऑपरेशन! लखनऊ से नेपाल तक फैला ब्राउन शुगर नेटवर्क, 3.5 करोड़ की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

UP News : बहराइच में 3.5 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी STF ने नेपाल तक फैले नशा नेटवर्क का किया भंडाफोड़

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Oct 2025 5:38 PM IST (Updated on: 17 Oct 2025 5:39 PM IST)
UP News : बहराइच में यूपी STF का बड़ा ऑपरेशन! लखनऊ से नेपाल तक फैला ब्राउन शुगर नेटवर्क, 3.5 करोड़ की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
X

UP STF Busts Brown Sugar Smuggling Network in Bahraich 

UP News: उत्तर प्रदेश में नशे के बढ़ते जाल पर यूपी STF ने एक और बड़ा प्रहार किया है। शुक्रवार को बहराइच जिले में 3.440 किलो ब्राउन शुगर (कीमत करीब 3.5 करोड़) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान बहराइच के रहने वाले सोनू अहमद के रूप में हुई है, जो लखनऊ की खदरा क्षेत्र की महिला बादाम से नशा खरीदकर नेपाल सीमा के इलाकों में सप्लाई करता था। यह गिरफ्तारी यूपी STF लखनऊ यूनिट की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर की। टीम ने मौके से नशे के साथ स्विफ्ट कार, दो मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नकदी बरामद की। अब एजेंसी पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

खुफिया इनपुट पर यूपी STF ने रची रणनीति, बहराइच में दबोचा तस्कर

यूपी STF की टीम ने बरूआ मोड़ तिराहा पर घेराबंदी की। यूपी STF को सूचना मिली थी कि एक तस्कर स्विफ्ट कार से लखनऊ से बहराइच आ रहा है। यूपी STF लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी और उनकी टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए तस्कर को पकड़ लिया। तस्करों को दबोचने के बाद उसकी तलाशी में 3.440 किलो ब्राउन शुगर, 750 रुपए नकद, 2 मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए हैं। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी सिटी पहु‍प सिंह की मौजूदगी में गिरफ्तारी की गई। यह ऑपरेशन नशा माफिया पर यूपी STF की एक और बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

लखनऊ से खरीदकर नेपाल बॉर्डर तक सप्लाई करता था नशा

पूछताछ में आरोपी सोनू अहमद ने कबूल किया कि वह लखनऊ के खदरा क्षेत्र की 'बड़ी पकड़िया' निवासी बादाम नाम की महिला से ब्राउन शुगर खरीदता था। इसके बाद वह इसे बहराइच, नानपारा और नेपाल सीमा के कस्बों में थोक में बेचता था। सोनू पिछले एक साल से इस धंधे में सक्रिय था और अब तक करीब 100 किलो से ज्यादा ब्राउन शुगर की सप्लाई कर चुका है। यूपी STF की जांच में सामने आया कि यह गिरोह लखनऊ को 'सप्लाई हब' बनाकर सीमावर्ती इलाकों में नशे की तस्करी फैलाने की कोशिश कर रहा था। एजेंसी अब इस नेटवर्क के वित्तीय लेनदेन और अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज, पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी

गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना कोतवाली देहात, बहराइच में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यूपी STF अधिकारियों का कहना है कि अब लखनऊ की महिला सप्लायर और उसके साथ जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय तस्करी चेन का हिस्सा है जो नेपाल तक फैला है। यूपी STF ने साफ किया है कि प्रदेश में नशा तस्करी में लिप्त किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई न सिर्फ यूपी बल्कि नेपाल सीमा पर फैले ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!