Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा – ‘प्रक्रियाओं को तीव्र गति से संपन्न करना अपवाद नहीं, सामान्य नियम होना चाहिए’

Varanasi News: शनिवार को केंद्रीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि संस्थान की साख बनाए रखने और हितधारकों का विश्वास बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम देरी और अनावश्यक नौकरशाही से मुक्त होकर काम करें।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 2 Aug 2025 9:50 PM IST
Kashi Hindu University Vice Chancellor Prof. Ajit Kumar Chaturvedi says – Completing procedures at a fast pace should be the general rule, not an exception
X

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा – ‘प्रक्रियाओं को तीव्र गति से संपन्न करना अपवाद नहीं, सामान्य नियम होना चाहिए’ (Photo- Newstrack)

Varanasi News: वाराणसी – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय प्रशासन में कार्य दक्षता और प्रक्रिया गति को लेकर एक स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने शनिवार को केंद्रीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि संस्थान की साख बनाए रखने और हितधारकों का विश्वास बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम देरी और अनावश्यक नौकरशाही से मुक्त होकर काम करें।

यह संवाद केंद्रीय कार्यालय के समिति कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें संयुक्त कुलसचिव, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रमुख जिम्मेदारियों और चुनौतियों का प्रस्तुतीकरण किया।

प्रो. चतुर्वेदी ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रक्रियाओं को तेज गति से पूरा करना एक अपवाद नहीं बल्कि एक सामान्य कार्य संस्कृति के रूप में अपनाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक प्रक्रिया की समय-सीमा तय होनी चाहिए, जिससे परिणाम केंद्रित कार्यशैली को प्रोत्साहन मिले।

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि प्रशासनिक इकाइयों के बीच समन्वय और निरंतर संवाद अत्यंत आवश्यक है ताकि साझा समस्याओं का समाधान समय रहते किया जा सके।

बैठक में अधिकारियों ने अपने कार्यों में आने वाली जमीनी कठिनाइयों से भी कुलपति को अवगत कराया। इस पर प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि हर अधिकारी को अपनी क्षमता को पहचानकर कार्य निष्पादन की गुणवत्ता बढ़ानी होगी। बीएचयू जैसी प्रतिष्ठित संस्था का हिस्सा होना गर्व की बात है और हमें इसे और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।

अंत में वित्त अधिकारी श्री मनोज पांडेय ने कुलपति का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव अशोक कुमार शर्मा ने किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!