×

Varanasi News: BHU में जुटे देश के टॉप सर्जन, हर्निया की आधुनिक सर्जरी तकनीकों पर हुआ मंथन

Varanasi News: के.एन. उडुपा ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्जनों को हर्निया की सर्जरी में हो रहे नवीनतम विकास और आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 14 Jun 2025 7:46 PM IST
Varanasi News: BHU में जुटे देश के टॉप सर्जन, हर्निया की आधुनिक सर्जरी तकनीकों पर हुआ मंथन
X

बीएचयू में जुटे देश के टॉप सर्जन  (photo: social media )

Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) हर्निया की आधुनिक सर्जरी पर एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मंथन का केंद्र बना। जनरल सर्जरी विभाग द्वारा एशिया पैसिफिक हर्निया सोसायटी (APHS) के तत्वावधान में 13-14 जून को 'हर्निया इसेन्सियल्स' नामक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। के.एन. उडुपा ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्जनों को हर्निया की सर्जरी में हो रहे नवीनतम विकास और आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था।

देशभर के विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन

कार्यशाला का शुभारंभ नई दिल्ली स्थित मैक्स इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ निदेशक डॉ. अनिल शर्मा ने किया। इस उद्घाटन समारोह में आईएमएस-बीएचयू के निदेशक डॉ. एस.एन. संखवार (संरक्षक) और मेडिसिन संकाय की डीन डॉ. शम्पा अनुपुर्वा (विशिष्ट अतिथि) भी मौजूद रहीं। आयोजन को सफल बनाने में कोर्स कन्वेनर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. भारतीय, तथा आयोजन संकाय के डॉ. मुमताज अहमद अंसारी एवं डॉ. संजय कुमार सरोज की भूमिका सराहनीय रही।

वैज्ञानिक सत्रों में साझा हुईं नई तकनीकें

दो दिनों तक चले इस ज्ञान-सत्र में हर्निया से जुड़े हर पहलू पर गहन चर्चा हुई। डॉ. अनिल शर्मा ने 'हर्निया इसेन्सियल्स' का परिचय देकर कार्यक्रम की नींव रखी। इसके बाद डॉ. एस.के. भारतीय ने हर्निया के विभिन्न प्रकारों पर विस्तृत जानकारी दी, डॉ. संजय सरोज ने इसके वर्गीकरण को समझाया, और डॉ. मुमताज अंसारी ने विभिन्न प्रकार की रिपेयर तकनीकों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला को और प्रभावी बनाने के लिए डॉ. मंदार गाडगील और डॉ. विजय बोरगांवकर जैसे विशेषज्ञों ने ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से जटिल सर्जिकल प्रक्रियाओं के सुझाव साझा किए।

ज्ञानवर्धक रहा आयोजन

कार्यशाला का समापन एक पैनल चर्चा और वीडियो प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों के सवालों का जवाब दिया गया। उपस्थित सर्जनों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस आयोजन को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें हर्निया के इलाज की आधुनिक पद्धतियों और तकनीकों पर एक महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान की है, जो मरीजों के बेहतर इलाज में सहायक होगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story