×

Varanasi News: विधायक निधि योजना से विकास की नई पहल, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया शिलान्यास

Varanasi News: 2 करोड़ रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग मार्ग व सड़क, सीवर सहित कुल 27 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 5 Jun 2025 2:02 PM IST
X

Varanasi News: विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने गुरुवार को कर्दमेश्वर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल की अध्यक्षता में विधायक निधि योजना 2024 -25 के अंतर्गत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा तालाब स्थित कर्मदेश्वर मंदिर के पास विधिवत हवन पूजन के साथ 2 करोड़ रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग मार्ग व सड़क, सीवर सहित कुल 27 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जिसके उपरांत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया।

इसके अलावा सांसद निधि से पहाड़ी स्थित वैष्णो विहार कॉलोनी में राम प्रकाश के घर से सत्तार सिपाही के घर तक 73 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, जिसकी लागत 2.46 लाख रुपये है। इसके साथ ही दिनेश पटेल के मकान से हीरालाल के मकान तक 26.50 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग का कार्य होगा, जिसकी लागत 0.91 लाख रुपये है। साथ ही सुनील पटेल के मकान से नीरज के मकान तक 83 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 2.46 लाख रुपये है। इन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का विकास होगा।

ये सभी मौजूद रहे

मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मंत्री विनोद पटेल, गोबिंद दास गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, सीए प्रमोद सिंह ,जेई अमरेश बिन्द, अजय सिंह हीरू,साधु सिंह,हिमांशु पटेल, केशव यादव, सुरेश पटेल गुड्डू, श्याम भूषण शर्मा, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह, राजेश पटेल खन्ना,श्यामसुंदर विश्वकर्मा, अनिल पांडेय विपिन पांडेय, सुषमा सिंह, संत कुमार तिवारी, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, अजय विश्वकर्मा,बिपिन चंद्र पाल,दीपक विश्वकर्मा इत्यादि पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story