Varanasi News: एनपीएस कटौती को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का आयोजन

Varanasi News: शिक्षकों के वेतन खाते में परिवर्तन एवं महंगाई भत्ते की एनपीएस कटौती के संबंध में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक से वार्ता की तथा शिक्षकों से आईएनसी आवेदन किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 9 May 2025 4:35 PM IST
Varanasi News in hindi
X

National Educational Federation organized meeting regarding NPS deduction (SOCIAL MEDIA)

Varanasi News: शिक्षकों के वेतन खाते में परिवर्तन एवं महंगाई भत्ते की एनपीएस कटौती के संबंध में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक से वार्ता की तथा शिक्षकों से आईएनसी आवेदन किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। आपको बता दे की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय शेखर के नेतृत्व में आज वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा प्रदीप कुमार पाल जी से मिला।

वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक से हुई वार्ता

शिक्षकों की तमाम समस्याओं के संदर्भ में सकारात्मक वार्ता हुई और वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रकरणों को विस्तार पूर्वक समझाकर बताया गया।

जिन शिक्षकों के वेतन खाते में उनके द्वारा परिवर्तन का आवेदन पत्र दिया गया है के संबंध में बताया गया कि बैंक से एनओसी प्राप्त करना एवं आवेदन पत्र के साथ पुराने और नए दोनों बैंकों के पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। इसके बाद जिलाधिकारी महोदय से अनुमति प्राप्त करके पत्रावलियों को लखनऊ भेजा जाएगा ताकि खाता परिवर्तन किया जा सके।महंगाई भत्ते के एनपीएस कटौती के संबंध में उन्होंने बताया शीघ्र ही एनपीएस का अभिदान भेज दिया जाएगा।

लेखाधिकारी से की मुलाकात

जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय शेखर के साथ जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह जिला संयुक्त मंत्री संजीव त्रिपाठी अनुराधा भार्गव व चंद्रमोहन यादव कार्यकारी अध्यक्ष आराजी लाइन्स अमिताभ राय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। शशांक कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष प्रदेश संयुक्त मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी। आनंद कुमार सिंह जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story