Varanasi News: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली

Varanasi News:भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे बी.एड. पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसमें युवाओं को आत्मनिर्भर एवं जागरूक नागरिक के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाता है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 5 May 2025 7:09 PM IST
Scout and Guide Camp Influential in Making Youth Self Reliant
X

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली (Photo- Social Media)

Varanasi News: वाराणसी। शिक्षाशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के चौथे दिन आज शिविर निर्माण एवं व्यंजन प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि भारत विश्व में सबसे युवा देश है। युवाओं को आत्मनिर्भर एवं जागरूक करने में इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यधिक प्रभावशाली होते हैं, क्योंकि इसमें एक साथ कार्य करने के कारण उनमें समूह भावना, परोपकार, सहयोग, सहकारिता, सहनशीलता, विनम्रता आदि गुणों का विकास होता है।

शिक्षक समाज का शिल्पकार है

स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि यह कार्यक्रम भावी शिक्षकों को अभाव में भी सफल एवं कुशल जीवन जीने की कला में निपुण बनाता है। भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे बी.एड. पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसमें युवाओं को आत्मनिर्भर एवं जागरूक नागरिक के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पकार है, जो समाज को एक स्वरूप प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार से हुआ। इसके बाद शिविरार्थियों ने ट्रैकिंग एवं हाइकिंग कार्यक्रम में अपने मार्गो को खोजते हुए अपने कैंप तक पहुंचे। शिविरार्थियों ने मात्र लाठी एवं रस्सी की सहायता से अपने अपने टेंटो का निर्माण किया, जिसमें दल नायक विनीत ने राधाकृष्णन, संभव ने स्वामी विवेकानंद, बृजेश ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, प्रवीण ने भगत सिंह, धर्मजीत ने सुबास चन्द्र बोस, शालिनी ने सावित्री बाई फूले, सुप्रिया ने मदर टेरेसा, मोनिका ने एनी बेसेंट, साजिदा ने लक्ष्मी सहगल, सुनिधि ने अहिल्याबाई होलकर टेंट का निर्माण किया। साथ ही शिविरार्थियों ने अपने अपने टेंट में भोजन का निर्माण भी किया।

दल नायक भानु प्रताप यादव और गाइड दल नायिका जान्हवी पटेल ने पूरे शिविर का प्रबंधन, नियोजन एवं मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर रोवर कमिश्नर प्रो. रमाकांत सिंह, डॉ. ध्यानेंद्र कुमार मिश्र, डॉ. वीणा वादिनि अर्याल, डॉ. दिनेश कुमार, रमेश प्रजापति, डॉ. पवन कुमार सिंह, दीपिका गुप्ता, प्रशिक्षक डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. वीना कुमारी, रितेशनी मिश्रा, नीलेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story