TRENDING TAGS :
Varanasi News: शंकराचार्य महाराज का 56वां प्राकट्योत्सव काशी और मुंबई में श्रद्धा के साथ सम्पन्न
Varanasi News: 11 माताओं द्वारा आरती कर महाराजश्री को मंच पर ले जाया गया, जहां काशी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वानों ने उनका अभिनंदन किया।
Varanasi News (image from Social Media))
Varanasi News: उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठ के धर्माधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का 56वां प्राकट्योत्सव काशी, मुंबई और देश के कई अन्य हिस्सों में भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन धर्म और संस्कृति के संरक्षण के प्रति आस्था और समर्पण का प्रतीक बन गया।
काशी में केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में सुबह से ही श्रद्धालुओं और संतों की भारी भीड़ जुटने लगी थी। आयोजन की शुरुआत आचार्य विनय भूषण तिवारी, शिवाकांत मिश्रा, अनुराग पांडेय, राजन तिवारी और रोहित दुबे की अगुआई में रुद्राभिषेक और लीलातर्पण से हुई। इसके पश्चात शंकराचार्य जी के चरण पादुका का विधिपूर्वक पूजन हुआ। साथ ही भजन, कीर्तन और भव्य भंडारे का आयोजन पूरे दिन चलता रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
शंकराचार्य जी महाराज के सहयोगी संजय पांडेय ने जानकारी दी कि वर्तमान में महाराजश्री मुंबई में चातुर्मास व्रत कर रहे हैं। इस विशेष अवसर पर देश-विदेश से हजारों भक्त मुंबई पहुंचे, जिनमें काशी से भी बड़ी संख्या में संत और अनुयायी शामिल थे।
मुंबई में उत्सव की शुरुआत शहनाई वादन के साथ हुई। इसके बाद शंकराचार्य जी द्वारा गौध्वज की प्रतिष्ठा की गई और बटुकों को वस्त्रदान किया गया। फिर गौपूजन हुआ और आद्य शंकराचार्य जी के आठ फीट ऊँचे विग्रह का भव्य अनावरण किया गया।
इस अनूठे आयोजन में 56 कन्याओं और 56 मातृशक्तियों द्वारा महाराजश्री का पूजन एवं फूलों से अर्चन किया गया। इसके बाद रबड़ी, मालपुआ, चावलफल और पेड़ा जैसी पांच वस्तुओं से तुलादान सम्पन्न हुआ। 11 माताओं द्वारा आरती कर महाराजश्री को मंच पर ले जाया गया, जहां काशी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वानों ने उनका अभिनंदन किया।
इस भव्य समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायक – उदित नारायण, सुरेश वाडेकर और अनुराधा पौडवाल ने भक्ति संगीत प्रस्तुत कर माहौल को आध्यात्मिक रस में डुबो दिया।
काशी में प्रमुख रूप से डॉ. गिरीश चंद्र तिवारी, रमेश पांडेय, दीपेन्द्र सिंह, सावित्री पांडेय, लता पांडेय और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!