TRENDING TAGS :
Varanasi News: वाराणसी में पी.सी.एस. (सेवानिवृत्त) अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, पेंशन से जुड़े मुद्दों पर हुआ मंथन
Varanasi News: पी.सी.एस. (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, वाराणसी की त्रैमासिक बैठक आज स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में सेवा निवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Varanasi News: पी.सी.एस. (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन, वाराणसी की त्रैमासिक बैठक आज स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में सेवा निवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री मुरलीधर मिश्र ने की, जबकि मंडलीय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सहित उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ से आए प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यों की भागीदारी रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़े लंबित मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और उन्हें आगे संबंधित सरकारी संस्थाओं तक पहुँचाना था।
बैठक में विशेष रूप से केंद्रीय आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को सेवा निवृत्त पेंशनभोगियों पर लागू किए जाने की माँग को प्रमुखता से उठाया गया। इस मुद्दे पर सभी सदस्यों ने एकमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन तैयार कर व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षरित प्रतियां सौंपने का निर्णय लिया। यह ज्ञापन केंद्र सरकार से मांग करता है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों को भी उसी आधार पर आर्थिक लाभ मिले, जैसा कि वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को मिल रहा है। बैठक के दौरान देश में हाल ही में घटित 'सिन्दूर ऑपरेशन' में शहीद हुए भारतीय नागरिकों और सैनिकों तथा अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के लिए दो मिनट का मौन रखकर गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके अलावा, पेंशन संबंधित कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई, जैसे कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, आयकर रियायतों में छूट, जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनाना और डिजिटल सेवाओं तक पेंशनरों की पहुंच सुनिश्चित करना। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस दिशा में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक का समापन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुआ और तय हुआ कि आने वाले महीनों में पेंशनरों के हितों की रक्षा हेतु राज्य और केंद्र स्तर पर सक्रिय संवाद और पत्राचार को और अधिक तीव्र किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge