×

योगी सरकार का ‘धर्मांतरण’ केस पर तगड़ा एक्शन, छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, फोर्स तैनात

Bulldozer Action on Changur Baba Illegal Property: अवैध धर्म परिवर्तन गैंग चलाने वाले छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर नोटिस चस्पा किया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 July 2025 12:11 PM IST
Bulldozer Action on Changur Baba Illegal Property
X

Bulldozer Action on Changur Baba Illegal Property

Bulldozer Action on Changur Baba Illegal Property: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में गैर मुस्लिम युवतियों को बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तार के बाद योगी सरकार ने तगड़ा एक्शन लिया है। अवैध धर्म परिवर्तन गैंग चलाने वाले छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर नोटिस चस्पा किया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया।

बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा की इस कोठी का निर्माण अवैध रूप से हुआ है। यह वहीं कोठी है जहां से जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा काले साम्राज्य का संचालन करता था और गैंग के सदस्यों के साथ रहता था। उल्लेखनीय है कि यूपी के बलरामपुर से गिरफ्तार किये गये छांगुर बाबा के काले कारनामे सामने आने लगे हैं। जांच के दौरान यह पता चला है कि उतरौला कोतवाली क्षेत्र के मधपुर गांव में छांगुर बाबा ने एक आलीशान कोठी बनवायी है जोकि अवैध है। जांच में यह भी पता चला है कि यह कोठी सरकारी जमीन पर बनवायी गयी है।


जानकारी होने के बाद नोटिस जारी करते हुए बेदखली का आदेश भी दिया गया। इसके बाद अब छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि गाटा संख्या 337/370 की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कोठी का निर्माण किया गया है। भूमि नीतू नवीन अरोड़ा उर्फ नसरीन के नाम से है। जमीन की पैमाइश होने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई।

जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया था। मंगलवार सुबह जिला प्रशासन और पुलिस की टीम तीन बुलडोजर लेकर छांगुर बाबा की कोठी पहुंची और अवैध निर्माण का गिराया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। बताया जा रहा है कि धर्मं परिवर्तन कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की यह कोठी लगभग तीन करोड़ लागत से तीन बीघा जमीन में बनायी गयी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story