Uttarakhand News: अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से वार्ता

Uttarakhand News: उत्तराखंड निवासी युवक साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर बातचीत की।

Newstrack Desk
Published on: 20 Aug 2025 1:16 PM IST
Uttarakhand News: अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से वार्ता
X

 Ambala youth murder Case

Uttarakhand News: अंबाला (हरियाणा) में उत्तराखंड निवासी युवक साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर बातचीत की।मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस गंभीर अपराध की तत्काल जांच, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, और उन्हें कठोरतम दंड दिलाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने समूचे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है और दोषियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए।इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आश्वस्त किया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस को तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं और सरकार इस मामले में हर संभव कदम उठाएगी।मुख्यमंत्री श्री धामी ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार इस न्याय की लड़ाई में पूरी तरह साथ है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!