TRENDING TAGS :
धामी सरकार का बड़ा एक्शन! सहकारिता से लेकर बदरीनाथ 'मास्टर प्लान' को मिली हरी झंडी
Uttarakhand cabinet meeting: बदरीनाथ धाम में पर्यटन में वृद्धि और धार्मिक नगरी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान के अंतर्गत सौंदर्यीकरण कार्यों को मंजूरी दी गई है।
Uttarakhand cabinet meeting (PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA)
Uttarakhand cabinet meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 18 जून यानी बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य के सहकारिता, पशुपालन, डेयरी और पर्यटन क्षेत्रों से सम्बंधित कई बड़े आवश्यक प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
बैठक के बाद सभी सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रेस वार्ता के द्वारा फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने सहकारिता विभाग में ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक ऑडिट आवश्यक करने का फैसला लिया है। इसके लिए उप निबंधक (ऑडिट) लेवल-11 का नया पद सृजित किया गया है, जिसे पांच सालों की प्रतिनियुक्ति के मुताबिक भरा जाएगा।
बदरीनाथ 'मास्टर प्लान' को मिली सहमति
बदरीनाथ धाम में पर्यटन में वृद्धि और धार्मिक नगरी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान के अंतर्गत सौंदर्यीकरण कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसमें शहर की दीवारों, खासतौर से ISBT की दीवारों पर भित्ति चित्रों और आर्टवर्क का कार्य किया जाएगा।
गंगा गाय योजना में बड़ा परिवर्तन
कैबिनेट ने पशुपालन विभाग की ‘गंगा गाय योजना’ में भी बड़ा परिवर्तन करते हुए इसे अनुसूचित जाति की लगभग 90% सब्सिडी वाली योजना के साथ मर्ज करने की सहमति दे दी है। इस फैसले से अब सामान्य वर्ग के लोग भी इस योजना का फायदा उठा सकेंगे। हालांकि सामान्य वर्ग के लिए सब्सिडी की दर पर फैसला अगली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।
पशुधन विभाग में नियुक्तियों का रास्ता साफ
राज्य में पशुधन सेवाओं को मजबूती देने के लिए कैबिनेट ने पशुधन प्रसार अधिकारियों के लगभग 429 रिक्त पदों को भरने के मार्ग में भी बड़ा कदम उठाया है। इसके आधार पर अधिकारियों की प्रशिक्षण अवधि को 2 साल से कम करके एक साल कर दिया गया है, जिससे भर्ती प्रक्रिया को गति मिल सकेगी।
बता दे, इन सभी फैसलों के माध्यम से राज्य सरकार ने यह साफ़ कर दिया है कि वह ग्रामीण विकास, पशुपालन, धार्मिक पर्यटन और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge