×

Uttarakhand News: सरहद हुई रोशन: उत्तराखंड के 882 घरों और 43 आईटीबीपी चौकियों तक पहुंचेगी ग्रिड से बिजली

Uttarakhand News: सीएम धामी सरकार की पहल और केंद्र की बॉर्डर आउट पोस्ट योजना तथा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों के गांवों में बिजली आपूर्ति का बड़ा अभियान शुरू किया गया है।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 18 Jun 2025 9:29 PM IST
Uttarakhand News
X

Uttarakhand News (Social Media image)  

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब विकास की नई किरण पहुंचने जा रही है। राज्य सरकार की पहल और केंद्र की बॉर्डर आउट पोस्ट योजना तथा वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों के गांवों में बिजली आपूर्ति का बड़ा अभियान शुरू किया गया है।

इस योजना के तहत 43 आईटीबीपी पोस्ट्स और आठ सीमांत गांवों में रहने वाले 882 परिवारों को ग्रिड कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए UPCL ने तकनीकी सर्वेक्षण और आवश्यक तैयारी कार्य तेज कर दिए हैं।

ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक के अनुसार, यह योजना केवल बिजली पहुंचाने भर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सीमांत इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने का निर्णायक प्रयास है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, डिजिटल कनेक्टिविटी और आजीविका के नए अवसरों का रास्ता भी खुलेगा।

किन गांवों में पहुंचेगी बिजली:

उत्तरकाशी जिले में: पुराली

पिथौरागढ़ जिले में: नवी, कुट्टी, गूंजी, गरबयांग, शीला, बलिंग, तिडांग

इन इलाकों तक बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया में लाइन रूट का निर्धारण, पोल की स्थापना की योजना, और ट्रांसफॉर्मर लोकेशन चिन्हित करने जैसे कार्य चल रहे हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थिति और सीमित संसाधनों के बावजूद टीमें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं।

प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना सुरक्षा के लिहाज से भी अहम है, क्योंकि बिजली की उपलब्धता से सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों की संचार, निगरानी और परिचालन क्षमताओं में भी इजाफा होगा।

यह पहल इस बात की पुष्टि है कि अब विकास केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सरहद पर बसे अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंचेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story