TRENDING TAGS :
Baghpat News: दादी महाराज मंदिर में चांदी की खड़ाऊ चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Baghpat News: चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस महिला चोर की तलाश में जुटी हुई है।
Baghpat News: बागपत जनपद के फुलेरा गांव के प्रसिद्ध दादी महाराज मंदिर में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंदिर में भक्त बनकर आई एक महिला श्रद्धालु ने दादी महाराज की चांदी की खड़ाऊ चोरी कर ली। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस महिला चोर की तलाश में जुटी हुई है। चोरी की यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है, जबकि शाम को जब मंदिर के महंत पूजा के लिए पहुंचे तो खड़ाऊ गायब मिलीं।
ग्रामीणों के अनुसार, फुलेरा गांव में स्थित दादी महाराज का मंदिर करीब 350 वर्ष पुराना है और यहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। मंदिर में दादी महाराज की चांदी की खड़ाऊ विशेष श्रद्धा का प्रतीक मानी जाती है। महंत राजगिरी महाराज ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में दादी जी के 252वें जन्मोत्सव पर लकड़ी की खड़ाऊ के पास एक लाख बीस हजार रुपये कीमत की चांदी की खड़ाऊ रखी गई थी। उसी खड़ाऊ को महिला श्रद्धालु ने अपने चुनरी में छिपाकर चोरी कर लिया।
खड़ाऊ गायब मिलीं तो मची मंदिर में अफरा-तफरी
शाम को जब पूजा के समय खड़ाऊ गायब मिलीं तो मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालु मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए। महंत राजगिरी और सेवक सोनू ने तुरंत सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें स्पष्ट रूप से एक महिला खड़ाऊ चोरी करती हुई दिखाई दी। सोशल मीडिया पर लगभग एक मिनट 18 सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही चांदीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई है, लोग इस घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ताकि महिला चोर की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। मंदिर प्रबंधन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हो। फिलहाल पूरे क्षेत्र में घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग इस चोरी को धार्मिक आस्था पर चोट मान रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!