Kannauj News: कन्नौज में अधिवक्ता को मंदिर में पूजा करने से रोका, वकील ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

Kannauj News:विवेक दीक्षित ने अपने पत्र में लिखा है कि वह बीते कई सालों से इस मंदिर में पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें जातिगत आधार पर रोका जा रहा है।

Pankaj Srivastava
Published on: 19 Aug 2025 5:57 PM IST
X

Kannauj News: कन्नौज से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ जिले के अधिवक्ता विवेक दीक्षित ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। अधिवक्ता का आरोप है कि उन्हें सार्वजनिक मंदिर में पूजा करने से रोका जा रहा है।

पीड़ित विवेक दीक्षित ने अपने शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 11 अगस्त 2025 को सीजेएम कोर्ट परिसर में उनकी मौजूदगी के दौरान जिला जज और कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें धमकाया और साफ शब्दों में कहा कि “ब्राह्मण होकर मंदिर में पूजा करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? तुम्हें मंदिर में घुसने नहीं दिया जाएगा। ”विवेक दीक्षित ने अपने पत्र में लिखा है कि वह बीते कई सालों से इस मंदिर में पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं लेकिन अब उन्हें जातिगत आधार पर रोका जा रहा है।

मंदिर में प्रवेश से रोकने के पीछे दबंग और ऊँची जाति के लोग

इतना ही नहीं, धमकी भी दी गई कि अगर वह पूजा करने गए तो उनके खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर में प्रवेश से रोकने के पीछे दबंग और ऊँची जाति के लोगों का षड्यंत्र है, जिससे उनकी धार्मिक स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है। अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि उन्हें पूजा करने के अधिकार की सुरक्षा दी जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।पीड़ित का यह भी कहना है कि “यह स्थिति इस बात को स्थापित करती है कि आज भी समाज में ब्राह्मणों के साथ दलित जैसा व्यवहार किया जा रहा है।”इस सनसनीखेज आरोप ने न सिर्फ कानूनी गलियारों में हलचल मचा दी है बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक बराबरी पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!